चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक नाबालिग बच्ची ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि परिजनों ने बच्ची को मोबाइल देखने से मना किया था, इससे आहत लड़की ने घर में कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। नाबालिग के परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह लसुडिया थाना क्षेत्र की घटना है।
मां ने मोबाइल चलाने के लिए डांटा था
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक निपानिया इलाके की रहने वाली 17 वर्षीय नाबालिग को उसकी मां ने मोबाइल चलाने को लेकर फटकार लगाई थी। मां ने कई बार मोबाइल देखने से मना किया, जब बेटी ने नहीं सुनी तो मां ने जोर से चिल्ला कर मोबाइल देखने से मना किया। जिसके बाद नाबालिग बच्ची अपने कमरे में चली गई और फिर अंदर से दरवाजा लगा लिया। कुछ देर के बाद मां जब काम खत्म करने के बाद बच्ची के कमरे के नजदीक पहुंची और दरवाजा खटखटाया तो उसने दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद आस पास के लोगों को आवाज़ लगाई और फिर दरवाजा तोड़ा गया।
बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी: अग्निवीर की तर्ज पर एमपी में होगी वनवीर की भर्ती, इन्हें मिलेगा मौका
अंदर का नजारा देख सबके होश उड़ गए, नाबालिग बच्ची फांसी के फंदे पर झूल रही थी। पूरे मामले में पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम करते हुए जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है। हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है की नाबालिग बच्चों द्वारा इस तरह का कदम उठाया गया हो। इससे पहले भी कई बार मोबाइल और अन्य आवश्यकताओं को लेकर नाबालिग बच्चों द्वारा आत्महत्या जैसे गंभीर कदम उठाए गए हैं।फिलहाल पुलिस पूरे मामले में तमाम तथ्यों के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक