![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
चंकी बाजपेयी, इंदौर। दिल्ली हादसे के बाद अब मध्य प्रदेश शासन भी एक्शन मोड पर आ गया है। हादसे के बाद सीएम मोहन यादव ने तमाम अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए हैं। इसी के तहत इंदौर शहर में एक कमेटी का गठन किया है, जिसमें नगर निमग, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं। कमेटी शहर में विभिन्न संस्थाओं का निरीक्षण कर रहा है।
इसे भी पढ़ें: महिला के पेट से निकला डेढ़ किलो का ट्यूमर, डॉक्टरों ने सफल ऑपरेशन कर बचाई जान
दरअसल, सीएम ने अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग माध्यम से उचित दिशा निर्देश दिए थे। जिसके बाद प्रशासन, नगर निगम सहित पुलिस विभाग के अधिकारी लगातार तमाम संस्थाओं के निरीक्षण कर रहे हैं। जिसमें से कोचिंग संस्थान को अहम भूमिका में देखा जा रहा है। कुछ स्थानों पर पार्किंग की जगह पर जल जमाव देखने को मिला है। वहीं दो से तीन स्थानों पर चेकिंग की गई तो वहां पर बेसमेंट में ताले लगे हुए मिले। इसी के साथ प्रदेश की सबसे प्रतिष्ठित कल्पवृक्ष कोचिंग संस्था में अनियमितताएं पाई गई। हालांकि, अभी केवल निरीक्षण किया जा रहा है, इसके बाद उचित कार्रवाई होगी।
इसे भी पढ़ें: वाह मास्टर जी वाह: प्रिंसिपल ने खेत में छात्रों से कराई धान रोपाई, दिए 150-150 रुपए, Video Viral
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक