चंकी बाजपेयी, इंदौर। इंदौर की रहने वाली बेबी डॉल के नाम से मशहूर बच्ची का इंस्टाग्राम अकाउंट पुलिस ने रिकवर कर लिया है। यह बच्ची बॉलीवुड एक्टर सलमान खान सहित कई बड़े अभिनेताओं के साथ फिल्मों में नजर आ चुकी है। बेबी डॉल का पिछले दिनों इंस्टा अकाउंट हैक हो गया था। जिसकी शिकायत बच्ची ने परिजनों के साथ आकर थाने में दर्ज कराई थी।  

घर में घुसकर नाबालिग से दुष्कर्म: पेट दर्द का इलाज कराने डॉक्टर के पास पहुंची, तब हुआ खुलासा

मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पिछले दिनों बड़े पर्दे की एक छोटी नन्ही बालिका बेबी डॉल बार्बी शर्मा द्वारा शिकायत की गई थी कि उनका इंस्टाग्राम आईडी हैक कर लिया गया है। जिसके 6 लाख 45 हजार के करीब फॉलोअर्स हैं। वह सलमान खान से लेकर तमाम बड़े अभिनेताओं की फिल्मों में अपनी अदाकारी के कारण काफी शोहरत भी हासिल कर चुकी है। चाइल्ड एक्ट्रेस भारत फिल्म में भी कलाकारी का लोहा मनवा चुकी है।

MP Nursing College Scam : नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े से जुड़ा बड़ा खुलासा; 66 कॉलेज पाए गए अपात्र, 10 अस्तित्व में नहीं, पाठ्यक्रमों की मान्यता निरस्त

इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने के बाद से बच्ची काफी मायूस थी और उसने अपना जन्मदिन भी नहीं मनाया था। वहीं साइबर पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि टर्की के एक साइबर फ्रॉड ने बेबी डॉल का इंस्टा अकाउंट हैक किया है। आरोपी ने वॉइस मैसेज कर 200$ की भी मांग की थी। यही नहीं पैसे नहीं दिए जाने पर धमकी भी दी जा रही थी। जिसके बाद बच्ची ने परिजनों के साथ पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं पुलिस ने बेबी डॉल इंस्टा अकाउंट वापस से रिकवर कर लिया है। जिसके बाद बच्ची के चेहरे में एक अलग ही खुशी नजर आई। उसने एडिशनल डीसीपी के साथ अपना जन्मदिन भी मनाया। इस दौरान बेबी डॉल के माता-पिता भी मौजूद थे।     

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H