चंकी बाजपेयी, इंदौर। देशभर में इन दिनों साइबर फ्रॉड के मामलों में तेजी आ रही है। लगातार पुलिस भी लोगों को अलग-अलग तरीकों से इस जाल में फंसने से रोक रही है। इस बीच इंदौर में एक IPS ने अपनी बहन के साथ मिलकर ऐसा गाना बनाया, जिसे सुनकर आप भी ये मानने को तैयार हो जाएंगे कि दोनों किसी कलाकार से कम नहीं हैं। इस गाने को खुद इंदौर क्राइम ब्रांच DCP राजेश त्रिपाठी ने अपनी आवाज दी है और इसकी लिरिक्स उनकी बहन दिशा मिश्रा ने लिखे हैं।

ये हैं गाने के बोल

फर्जी कॉल आया खुद को फ्रॉड से बचा

फर्जी कॉल आया खुद को फ्रॉड से बचा

फर्जी कॉल आया खुद को फ्रॉड से बचा

फर्जी कॉल आया खुद को फ्रॉड से बचा

देख-देख-देख कोई लिंक न हो फेक

स्कैम करने वालों ने ये जाल है रचा
अरे तो का करें भैया?

फर्जी कॉल आया खुद को फ्रॉड से बचा
फर्जी कॉल आया खुद को फ्रॉड से बचा
फर्जी कॉल आया खुद को फ्रॉड से बचा

फर्जी कॉल आया खुद को फ्रॉड से बचा

सुन भैया- सुन बहना, कभी CBI कभी ED ऑफिसर बन स्काइप के वीडियो में आपको डराएंगे, आपको धमकाएंगे 

इनके झांसे में आना नहीं है, डिटेल अकाउंट का बताना नहीं है

गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल की तर्ज पर बनाया है गाना

बता दें कि इस गाने को ‘गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल’ की तर्ज पर बनाया गया है। स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए 7 साल पहले इस गाने की शुरुआत इंदौर नगर निगम ने की थी जिसका इस्तेमाल आज पूरे देश भर में किया जाता है। इसी का नतीजा यही कि पिछले 7 सालों से इंदौर देश में स्वच्छता में नंबर वन है। वहीं अब साइबर जागरूकता में भी इंदौर को नंबर वन बनाने के लिए इंदौर पुलिस लगातार नवाचार कर रही है।

कचरा गाड़ी और डायल 100 में भी बजेगा गाना

गौरतलब है कि 1 फरवरी से 11 फरवरी तक प्रदेश भर में साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इंदौर क्राइम ब्रांच के DCP राजेश त्रिपाठी का गाना अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आईपीएस के अलग ही अंदाज की लोग जमकर सराहना कर रहे हैं। बहुत जल्द यह गाना कचरा गाड़ी और पुलिस की 100 डायल में भी सुनाई देगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H