हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में आईटी इंजीनियर के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पहले आईटी इंजीनियर को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसके बाद वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बनाकर उसे लगातार ब्लैकमेल कर हजारों रुपये की क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर धोखाधड़ी की गई। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

प्रदेश में ऑनलाइन दोस्ती के बाद अश्लील वीडियो के आधार पर धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे है। ऐसा ही एक ताजा मामला खजराना थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां रहने वाले युवक के साथ घटना घटित हुई है। पूरे मामले में एडवोकेट कृष्ण कुमार कुन्हारे ने बताया कि फरियादी युवक को फेसबुक आईडी पर सुमन अग्रवाल नामक महिला द्वारा दोस्ती की गई। उसके बाद ऑनलाइन कॉल कर बात की गई।

ऑनलाइन गेम में बॉयफ्रेंड से प्रताड़ित छात्रा ने की खुदकुशी: पंजाब के युवक ने फंसाया, फोटो वायरल करने दी धमकी, 3 महीने पहले की शिकायत पर पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

जिसमें सामने वाली महिला ने निर्वस्त्र होकर बात करने को कहा और फिर उसके वीडियो को तमाम सोशल प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने की धमकी दी जाने लगी। पूरे मामले में एक राहुल अस्थाना नामक व्यक्ति का फोन आया कि वह क्राइम ब्रांच से बोल रहा है यदि तुम ऑनलाइन रुपये नहीं भेजोगे, तो तुम पर प्रकरण दर्ज किया जाएगा।

पंचायत का अजीबोगरीब फरमान: लव जिहाद और धर्मांतरण रोकने मुस्लिम-ईसाई व्यापारियों की एंट्री पर लगाया प्रतिबंध, तूल पकड़ने पर पोस्टर हटाया, सरपंच बोले- जारी रहेगा अभियान

इससे घबराकर आईटी इंजीनियर ने 33 हजार की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी। इसके बाद उससे और पैसों की डिमांड की जाने लगी। जिसके चलते वह पूरी कहानी समझ गया और पूरे मामले में एडवोकेट ने तमाम पुलिस अधिकारियों को शिकायत का आवेदन प्रस्तुत किया है। इस आधार पर अब पुलिस जांच में जुटी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus