हेमंत शर्मा,इंदौर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय रविवार को बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं के साथ ‘दा केरल मूवी’ देखने पहुंचे। मूवी देखने के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा समाज के हर हिस्से को द केरल मूवी देखनी चाहिए। इसमें धर्म परिवर्तन की हकीकत को बताया गया है। आज के समय में समाज जनों को जागरूक रहना चाहिए। आजकल ऐसी फिल्में जो सत्य घटना के माध्यम से बनती हैं यह सब मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से ही संभव हो सका है। 

MP में BJP विधायक महिलाओं को दिखाएंगे ‘द केरल स्टोरी’: रामेश्वर शर्मा ने थिएटर किया बुक, कांग्रेस को दिया चैलेंज, कहा- हिम्मत है तो कांग्रेस शासित राज्यों में टैक्स फ्री करें सरकार

विजयवर्गीय ने कहा कि पहले कश्मीर फाइलस बनी अब केरल की वास्तविक स्थिति फिल्मांकन किया गया है। आतंकवाद कितने प्रकार के हुए हैं एक ऐसा आतंकवाद जो बम और गोली की आवाज सुनाई देता है, और एक ऐसा आतंकवाद जो लव जिहाद के माध्यम से सारी दुनिया को आतंकित करता है। किस प्रकार से लोगों का धर्मांतरण किया जा रहा है और उनको आतंक के सामने उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को महिलाओं को ज्यादा से देखना चाहिए। 


धर्म परिवर्तन के बयान पर बवाल

शशि थरूर के बयान फिल्म में केरल की 32 हज़ार गैर मुस्लिम लड़कियों के धर्म परिवर्तन करने और आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठन के चंगुल में फसने की कहानी दिखाई गई है। हालांकि 32 हज़ार के आंकड़े को लेकर अब हंगामा शुरू हो गया है। शशि थरूर ने कहा है बीजेपी अगर 32 भी धर्म परिवर्तन के मामले बता दे तो उसे बताने वाले को एक करोड़ का इनाम दिया जाएगा। इस बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा  , केरल और बंगाल में जो डेमोग्राफी में जबरदस्त परिवर्तन आया दोनों राज्य में धर्मांतरण चल रहा है , शशि थरूर सोते रहे और एक जागरूक जनप्रतिनिधि की भूमिका नहीं निभाई तो यह दोष उनका है। यह सच्चाई है जो इस फिल्म में दिखाई जा रही है। 

पुरानी रंजिश में युवक की हत्या: फोन कर मिलने बुलाया और घोंप दिया चाकू, आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम, सैकड़ों वाहन फंसे

लव जिहाद का उद्देश्य आतंकवाद

फिल्म देखने के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव  बोले 2 राज्यों में धर्म परिवर्तन आज भी हो रहा है। कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति के कारण ही कांग्रेस एक अल्पसंख्यक पार्टी बन गई है। इस फिल्म को चुनाव की दृष्टि से मत देखिए समाज में जागृति की दृष्टि से देखिए। 

आकाश विजयवर्गीय भी क्षेत्र की कई महिलाओं और कार्यकर्ताओं के साथ द केरला स्टोरी देखने पहुंचे

इधर इंदौर विधानसभा क्रमांक 3 के विधायक आकाश विजयवर्गीय क्षेत्र की कई महिलाओं और कार्यकर्ताओं के साथ द केरला स्टोरी देखने पहुंचे। इस मौके पर आकाश विजयवर्गीय ने इस फिल्म को किसी भी राजनीतिक दृष्टि से ना देखते हुए एक संदेश के रूप में देखने की सलाह दी। जिसमें आतंक के घिनौने स्वरूप का सटीक चित्रण किया गया है।

 प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच में दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने को आकाश विजयवर्गीय ने दुखद बताया और कहा कि कांग्रेस नेताओं की पार्टी है और बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है। कांग्रेस का कोई नेता बीजेपी में आता है तो कांग्रेस वहां से साफ हो जाती है जैसे सिंधिया बीजेपी में आए तो मध्य प्रदेश से कांग्रेस साफ हो गई शरद पवार एनसीपी में गए तो महाराष्ट्र में कांग्रेस समाप्त हो गई बीजेपी से कोई नेता कांग्रेस में जाता है तो वह नेता ही साफ हो जाता है बीजेपी को कोई फर्क नही पड़ता। आकाश विजयवर्गीय कांग्रेस पर आरोप लगाया कि समय-समय पर कांग्रेस ने हमेशा आतंकियों का ही पक्ष लिया है यह कांग्रेस की परंपरा है जहां आतंकी को जी कहकर पुकारा जाता है कांग्रेस एक देश विरोधी पार्टी है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus