हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath), राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह और एनएसयूआई प्रभारी कन्हैया कुमार इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित आदिवासी युवा महापंचायत में शामिल हुए। इस दौरान तीनों नेताओं ने युवाओं में जोश भरते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि शिवराज कहते है मैं अपनी बहनों को नागे पैर नहीं चलने दूँगा। भाइयों को जूते दूंगा, बहनों को चप्पल दूंगा। अब आप लोगों को इन जूते और चप्पल का सही उपयोग करना है। आगे कमलनाथ ने कहा कि मैं उस जिले से आता हूं, जहां आदिवासी आबादी बहुत ज्यादा है। मुझे गर्व है कि आदिवासियों के साथ काम करने का मौका मिला। छिंदवाड़ा क्षेत्र में पातालकोट जाने के लिए 3 घण्टे लगते थे, वहां आज जाकर देखिए सब कुछ बदल गया है। शहर से ज्यादा सुविधा वहां है। कमलनाथ ने कहा कि मैं कभी हवा में बात नहीं करता। आप जाइये और छिंदवाड़ा को देखिए।
MP में डकैतीः पति पत्नी को बंधक बनाकर नकाबपोश बदमाशों ने दिया अंजाम, अलसुबह की घटना
कमलनाथ ने कहा, आदिवासी गड्ढे खोदना जानते हैं पर अब मुंह चलाना सिख जाइये। मैं बल और शक्ति लेने नहीं बल्कि बल और शक्ति देने आया हूं। प्रदेश भ्रष्टाचार में नम्बर 1 है पैसे दो काम करवा लो वाला मामला यहां चल रहा है। वहीं कमलनाथ का एक बार फिर सरकार गिराने पर दर्द छलका। उन्होंने कहा कि सौदा कर कांग्रेस की सरकार गिराई गई। मैं भी सौदा कर सकता था पर मैने कुर्सी के लिए सौदा नहीं किया। कई विधायक मेरे पास आए और बोले हमको पैसा मिला है, लेकिन मैंने उनका साथ नहीं दिया। प्रदेश सरकार ने 3 लाख 30 हज़ार करोड़ रु का कर्ज लिया। इसी से अपना कमीशन निकला है।आप लोग कमलनाथ का साथ मत देना सिर्फ सच्चाई का साथ देना।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक