हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) जिले के खजराना में हुई चाकूबाजी की घटना में युवक ने अस्पताल (hospital) में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक मुंबई (Mumbai) का रहने वाला था और इंदौर आया था। सोशल मीडिया पर कमेंट्स को लेकर हुए विवाद के बाद खजराना के ही रहने वाले तीन बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया था। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं फरार तीसरे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
एमपी में बड़ा हादसा: मालवाहक वाहन पलटने से 36 मवेशियों की मौत, चालक-क्लीनर फरार, तस्करी की आशंका
पूरा मामला खजराना थाना क्षेत्र का है। यहां 1 मार्च को मुंबई के रहने वाले साहिल पर क्षेत्र के ही रहने वाले शहाबुद्दीन, अरशद और भय्यू ने चाकू से हमला कर दिया था। घटना के तीन दिन बाद साहिल ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस की मानें तो मृतक साहिल ने आरोपी शाहबुद्दीन की पोस्ट पर कोई कमेंट्स किया था। जिसे लेकर विवाद शुरू हुआ था। मृतक मुंबई से इंदौर आया था, तब तीनों आरोपियों ने मिलकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। मामले में पुलिस ने शहाबुद्दीन और अरशद को हिरासत में लिया है। वही फरार आरोपी भय्यू की तलाश जारी है ।
खजराना पुलिस के मुताबिक 1 मार्च की रात को साहिल पुत्र अकबर निवासी जमजम चौराहे को उपचार के लिये उसका भाई सोहेब एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा था। यहां तीन दिन उपचार के बाद साहिल की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मामले में अब जांच के बाद हत्या का केस दर्ज किया जाएगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक