हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore Crime Branch) ने कुख्यात भू-माफिया दीपक जैन (Land mafia Deepak Jain) उर्फ दीपक मद्दा को गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को मथुरा वृंदावन (Mathura Vrindavan) से पकड़ने में सफलता हासिल की है। दीपक मद्दा पर इंदौर के कई जमीन से संबंधित अपराध दर्ज हैं। आरोपी के कई भू माफियाओं के साथ संबंध है।

शराब के नशे में सड़क पर लोटते दिखे शराबी: एक-दूसरे को उठाते फिर गिर जाते, VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल

दीपक द्वारा कई वर्षों पहले गृह निर्माण संस्था के जमीन के फर्जीवाड़े और उनके नाम बदलकर करोड़ों रुपए कमाए गए। जिसके बाद वर्ष 2010 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा चलाए गए अभियान में दीपक मद्दा सहित इंदौर के कई माफियाओं पर कार्रवाई की गई। लंबे समय से दीपक पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था। वहीं बुधवार देर रात क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे मथुरा वृंदावन से गिरफ्तार करने में सफलता पाई।

MP विस में टैबलेट पर बवालः नेता प्रतिपक्ष ने लौटाया Tablet, कहा- डाटा चोरी का डर, मंत्री भार्गव बोले- विपक्ष मतलब नहीं समझ पाए, MLA पाठक ने कहा- सीमेंट फैक्ट्री में अन्य राज्य के अपराधी कर रहे काम

बताया गया कि वर्ष 2009 में जब गृह निर्माण संस्थाओं द्वारा फर्जीवाड़ा माफियाओं के खिलाफ इंदौर सहित प्रदेश में कार्रवाई शुरू हुई तो दीपक जैन उर्फ दीपक मद्दा फरार हो गया था । इंदौर में जब सोसाइटियों के फर्जीवाड़ा निकाले गए तो उसमें इंदौर के हरियाणा, देवी अहिल्या, कष्ट निवारण श्री राम, जय हिंद पुष्प, विहार नागौरी से लेकर तमाम गृह निर्माण संस्थाओं में दीपक जैन मुख्य सरगना निकला। फ़िलहाल पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई करेगी।

MP में केंद्राध्यक्ष की मनमानी ! 12वीं की छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़, 10 मिनट देर पहुंचने पर नहीं दी एंट्री, क्रूर रवैया से निकल रहे आंसू

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus