हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में प्रदर्शन कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं (Bajrang Dal workers) पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इस पर सरकार ने एक्शन लिया है। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कि पुलिस ने जो उनके साथ किया है, उसको संज्ञान में लिया गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने कहा कि दोषी अधिकारियों को छोड़ा नहीं जाएगा।

दरअसल, गुरुवार देर शाम बजरंग दल कार्यकर्ताओं को पलासिया थाने (Palasia Police Station) का घेराव करने के अलावा कई मामलों को लेकर पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देने पहुंचना था,। पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देने जैसे ही प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में पलासिया चौराहे पर पहुंचे। देखते ही देखते सड़क पर चक्काजाम कर दिया।

MP में बजरंग दल नेता दोस्त के साथ गांजा तस्करी करते गिरफ्तार: रेलवे पुलिस ने 21 किलो गांजे के साथ पकड़ा, CG से लेकर जा रहे थे आरोपी

बजरंग दल कार्यकर्ताओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया था। कई घंटों के नारेबाजी के बाद पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज के बाद इलाके में हंगामा मच गया और कई थाने का फोर्स पलासिया पहुंचा।

सरकार ने लिया संज्ञान

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की पिटाई पर सरकार ने संज्ञान लिया है। भोपाल से ADG स्तर का एक अधिकारी सभी बिंदुओं की जांच करेगा। इंचार्ज, थाना प्रभारी को तत्काल लाइन अटैच किया जाएगा। इस मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह विषय शाम को ही संज्ञान में आ गया था। पुलिस ने जो उनके साथ में किया है, उसको संज्ञान में लिया गया है।

MP में चुनाव से पहले ‘भोलेनाथ’ की एंट्री: बजरंगबली के बाद शंकर भगवान को बताया आदिवासी, कांग्रेस विधायक का VIDEO VIRAL

दोषियों पर होगी कार्रवाई-वीडी शर्मा

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि इंदौर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ जो भी हुआ, लाठीचार्ज हुई, उसकी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। दोषी अधिकारियों को छोड़ा नहीं जाएगा।

कांग्रेस ने साधा निशाना

कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा (KK Mishra) ने कहा कि कर्नाटक (Karnataka) में जब कांग्रेस पार्टी ने प्रतिबंध लगाने की बात की थी, तब बजरंग दल ने जबलपुर में कांग्रेस पार्टी के दफ्तर में घुसकर अटैक किया था। भाजपा का कहना था कि बजरंग दल राष्ट्रवादी है। इंदौर में वो गुंडे कैसे बन गए? बजरंग दल के जो लोग आंदोलन कर रहे थे उनकी मांग थी कि इंदौर में नशाखोरी पब कल्चर बंद किया जाए। 18 साल से सरकार तो आपकी है। हम तो ये काम नहीं कर रहे है। संचालकों को लाइसेंस आप लोगों की तरफ से दिया गया है। फिर लाठीचार्ज करवा दिया गया, यही बीजेपी का डबल स्टैंडर्ड है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus