चंकी बाजपेयी, इंदौर। अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में उत्साह का माहौल है. पुलिस विभाग अंतरिक्ष सुरक्षा व्यवस्था को कायम करने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है. इसी के तहत इंदौर शहर में भी पुलिसकर्मियों की तीन दिनों तक छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है. बीती रात फ्लैग मार्च निकाला गया है. ताकि शहर में हाेने वाले तमाम आयोजन सौहार्द और एकता के साथ संपन्न हो सके. वहीं, पुलिस संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन निगरानी रखेगी.

डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया कि 21, 22 और 23 जनवरी तक थाने स्तर पर तैनात पुलिसकर्मियों की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है. आने वाले 48 घंटे तक सभी पुलिसकर्मी थाने पर ही पूरी तरह से तैनात रहकर अपनी ड्यूटी करेंगे. शासन के आदेश अनुसार, 22 जनवरी को मीट और शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. जिसे पूरी तरह से पालन कराया जाएगा.

ब्रेल लिपि में अखंड रामायण: राममय हुआ BJP कार्यालय, आज 108 दिव्यांगजन करेंगे पाठ

फ्लैग मार्च निकालकर गाइडलाइन के अनुसार धार्मिक आयोजन करने को लेकर चर्चा की जा रही है. साथ ही जनता में सौहार्द और एकता को लेकर भी संदेश दिया जा रहा है. देखा जाता है कि सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक जानकारियां फैलाकर आपराधिक घटनाओं को बढ़ावा दिया जाता है. इसके लिए साइबर क्राइम विभाग द्वारा सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. यदि कोई भी असामाजिक तत्व किसी तरह की भ्रामक जानकारी फैलता है या फिर किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने का प्रयास करता है तो उसे पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

कागज कारखाना का घेराव: वेतन वृद्धि लेकर मजदूरों में आक्रोश, आज भी दे रहे हैं 70 रुपये रोजी

शहर के विभिन्न संवेदनशील क्षेत्रों को भी चिन्हित किया गया है. जहां पर अतिरिक्त बल के साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद रहेंगे. ताकि 22 जनवरी को होने वाले तमाम धार्मिक आयोजनों को सौहार्दपूर्ण रूप से संपन्न कराया जा सके. वहीं, अधिकारियों ने जनता को संदेश दिया है कि किसी भी तरह की भ्रामक या फिर किसी भी आपराधिक घटनाक्रम की जानकारी लगती है तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें. ताकि आपराधिक घटनाओं को रोका जा सके. विभिन्न चौराहा पर विशेष चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है और जो संवेदनशील क्षेत्र हैं, वहां पर ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी नजर रखी जाएगी.

पॉवर गॉशिप: मंत्री जी उवाच- चुनाव हार गए और सिफारिश कर रहे हैं…बेटा लाइक नहीं किया ऐसे तो हाथ से निकल जाएगा…मुख्यमंत्री को अपने क्षेत्रों में बुलाने की होड़…मंत्री जी का फोटो सेशन…जब उड़ गए अफसरों के होश…

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-