इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सियासत में बड़ा उलटफेर हुआ है। दरअसल, इंदौर लोकसभा सीट (Indore Lok Sabha Seat) से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अक्षय कांति बम (Akshay Kanti Bam) ने नाम वापसी के आखिरी दिन अपना नामांकन वापस ले लिया है। अब खबर है कि अक्षय बम भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होंगे।

BIG BREAKING: कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन लिया वापस, बीजेपी कैंडिडेट के सामने छोड़ा मैदान

मध्य प्रदेश में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के चौथे चरण के लिए नाम वापसी के आखिरी दिन इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नामांकन वापस ले लिया है। वे विधायक रमेश मेंदोला के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और अपना नाम वापस ले लिया। जिसके बाद कांग्रेस की मुसीबतें बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि अक्षय बम भारतीय जनता पार्टी का दामन थामेंगे।

इंदौर कांग्रेस प्रत्याशी पर धारा 307 का प्रकरणः 10 मई को कोर्ट में उपस्थित होने के निर्देश, मामला 17 साल पुराना

बीजेपी में स्वागत- मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

प्रदेश सरकार के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर अक्षय कांति बम के साथ एक फोटो शेयर की है। वहीं उन्होंने लिखा- इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय बम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है।

Lok Sabha Election 2024: डेढ़ घंटे तक कांग्रेस प्रत्याशी की सांसें होती रही ऊपर नीचे, भाजपा की आपत्ति पर रद्द होते-होते बचा नामांकन

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H