हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भ्रष्टाचार (Corruption) थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन सरकारी अधिकारी कर्मचारी रिश्वत (Bribe) लेते पकड़े जा रहे हैं। ताजा मामला इंदौर (Indore) जिले से सामने आया है। जहां लोकायुक्त (Lokayukta) ने सरपंच पति को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया गया कि आरोपी ने भूमि के समतलीकरण के लिए तालाब से मिट्टी ले जाने की परमिशन के एवज 1 लाख रुपए मांगे थे।

जानकारी के मुताबिक, फरियादी संजय तिवारी ने लोकायुक्त से शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि सरपंच पति राहुल रावत ने भूमि के समतलीकरण के लिए तालाब से मिट्टी ले जाने की परमिशन देने के एवज में एक लाख रिश्वत की मांग की। इसके बात 95 हजार में सौदा तय हुआ।

रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरलः पटवारी ने सीमांकन के लिए किसान से मांगी 30 हजार की घूस

फरियादी की शिकायत के बाद लोकायुक्त डीएसपी ने राहुल रावत को ट्रैप किया। कनाडिया रोड पर सरपंच पति राहुल को 95 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। फिलहाल लोकायुक्त पुलिस आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई में जुटी हुई है।

Ratlam में IT की जांच पूरी: 33 घंटे चली कार्रवाई में डेढ़ करोड़ नगद, सोने-चांदी के आभूषण मिले, हवाला कारोबारी के घर पर दी थी दबिश

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H