हेमंत शर्मा, इंदौर। शेयर मार्केट में हुए नुकसान के कर्ज को चुकाने के लिए व्यापारी ने अपने दोनों लड़कों के साथ मिलकर रची लूट की साजिश थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने मामले का पर्दाफाश कर दिया है। घटना में उपयोग की मोटरसाइकिल, लूट के 7 लाख 20 हजार रुपए पुलिस ने जब्त किया है।

जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले इंदौर के भवरकुआं थाना क्षेत्र स्थित पालदा में देवास के हाटपिपलिया के व्यापारी के साथ 7 लाख 20 हजार रुपए की लूट की घटना सामने आई थी। जिसके बाद पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और जब बारीकी से सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो उसमें फरियादी ही अपनी बाइक की टंकी पर रखे रुपए लेकर जाता दिखाई दिया।जैसे ही उसके साथ लूट की घटना हुई तो उसने किसी प्रकार से लूट की घटना का विरोध नहीं किया। इसके बाद पुलिस ने प्रशांत अग्रवाल से कड़ाई से पूछताछ की।

Read more- चुनावी हिन्दू बनना छोड़ अपनी लाइन स्पष्ट करे कांग्रेसः उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव बोले- जब तक राहुल से छुटकारा नहीं मिलेगा, तब तक कांग्रेस आगे नहीं बढ़ेगी

प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि शेयर मार्केट में उसका 2 करोड रुपए का घाटा हुआ था और उसे जिन वेबसाइटों को पैसा लौटाना था उन्हें पैसा ना लौट आना पड़े, इसलिए उसने अपने दोनों बेटों के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी। लूट की घटना होते ही दोनों बेटों ने पैसे घर ले जाकर रख दिए और उसके बाद वापस घटनास्थल पहुंचाए और पिता के साथ थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने पूरे मामले में प्रशांत अग्रवाल, योगेश अग्रवाल और अमन अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही लूट में उपयोग की गई मोटरसाइकिल 7 लाख 20 हजार रुपए भी जप्त कर लिया है। पुलिस इस पूरे मामले में जल्द ही कोर्ट में चालान पेश करेगी।

Read more- MP में ट्वीट पर सियासतः कमलनाथ ने लाडली बहना के बहाने सरकार पर साधा निशाना, दिग्विजय ने जयवर्धन और विक्रांत का कोलाज किया ट्वीट, BJP ने पूछा- नकुलनाथ से यारी क्यों नहीं ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus