चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश का इंदौर मोबाइल का एक बड़ा हब माना जाता है, यहां पर रोजाना करोड़ों रुपए का मोबाइल का कारोबार किया जाता है और इसी के चलते यहां पर मोबाइल की लूटपाट और चोरी का एक बड़ा गिरोह फल फूल रहा है। जिसके तार विभिन्न राज्यों से जुड़े होने की बात सामने आई थी।

कस्तूरबा गांधी हॉस्टल में दूषित भोजन से बिगड़ी तबीयत: कई छात्राएं अस्पताल में भर्ती, मौके पर SDM-डिप्टी कलेक्टर

दरअसल पिछले दिनों इंदौर पुलिस द्वारा चोरी की एक मोबाइल का पीछा करते हुए एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 650 मोबाइलों को जप्त किया गया था।  मामले में जूनी इंदौर थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि महाराष्ट्र के रहने वाले गिरोह ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया था। गिरोह में दो पुरुष सहित तीन महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से आधा दर्जन से ज्यादा मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत एक लाख के करीब है। इसमें ब्रांडेड कंपनी के नए मोबाइल भी शामिल हैं।  

आचार संहिता लगने के बाद एक्शन में पुलिस: चुनाव में खपाने के पहले लाखों की अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र का यह गिरोह किसी बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले थे और सरकारी शौचालय के पीछे बैठकर अंधेरे में योजना बना रहे थे। तभी पुलिस ने गिरोह के सदस्यों को पकड़ा। फिलहाल पुलिस गिरोह के सदस्यों से पूछताछ में जुटी हुई है, ताकि अन्य चोरियों का भी खुलासा किया जा सके।  पकड़े गए आरोपियों में दो पुरुष सुरेश, दिनेश सहित तीन महिलाएं है, जो कि महाराष्ट्र के धुले की रहने वाली है। 

MP में NIA, आयकर और जीएसटी की ताबड़तोड़ छापेमारी: ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर समेत कई जिलों में कार्रवाई से मचा हड़कंप

इंदौर पुलिस ने जब इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क किया तो महाराष्ट्र पुलिस का कहना था कि यह गैंग काफी सक्रिय है। क्योंकि यह गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में इसी तरह की चोरी की वारदातों को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो जाते हैं। लेकिन जिस तरह से अब यह गैंग इंदौर पुलिस की हत्थे चढ़ी है। इससे अन्य चोरियों के बारे में बड़ा खुलासा हो सकता है। वहीं महाराष्ट्र पुलिस भी इन्हें अपने साथ अन्य चोरी के मामले में पूछताछ के लिए ले जा सकती है। 

MOBILE CHORI

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus