चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश का इंदौर नशे के आगोश में धंसते चले जा रहा है। वहीं जब से शराब दुकानों के नजदीक बने शराब के अहाते बंद हुए है, तब से शहर के छोटे-मोटे रेस्टोरेंट में खुलेआम शराब परोसी जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रॉयल ढाबे में जाम छलकाई जा रही है। सूचना के आधार पर जब मौके पर दबिश दी गई तो भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ 26 लोग शराब पीते पकड़ाए। पुलिस कार्रवाई के दौरान संचालक मौके से फरार हो गया। 

इंदौर नगर निगम में भ्रष्टाचार का मामला: जेल में बंद अभय राठौर की पत्नी ने लगाई याचिका, घोटाले की जांच कर रहे अनुसंधान अधिकारी को हटाने की मांग

पुलिस के मुताबिक सूचना के आधार पर विशेष टीम बनाते हुए दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मौके से 26 लोगों को शराब का सेवन करते हुए पाया गया। वहीं 55 लीटर से अधिक अवैध शराब मौके से बरामद की गई है। लाइसेंस की जानकारी मांगे जाने पर किसी तरह की लाइसेंस प्राप्ति नहीं हुई है। इस कारण आबकारी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।  

होटल में आना तुम्हारा काम कर दूंगा… नगर पालिका अध्यक्ष के बेटे ने विधवा के पेट पर फेरा हाथ, कलेक्टर के पास पहुंचा मामला

इंदौर डीसीपी विनोद मीणा ने कहा कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों के बाईपास और सुनसान स्थान पर इस तरह के ढाबे खुलेआम शराबखोरी कर रहे हैं। जिन पर भी पुलिस को समय-समय पर चेकिंग करने की आवश्यकता है। इस कार्रवाई के चलते एरोड्रम थाने पर पदस्थ कुछ पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिरने की संभावना है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m