हेमंत शर्मा, इंदौर। Roof Collapse: मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित महू में आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिरने से मजदूर दब गए। इस हादसे के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने 5 लोगों के मौत की पुष्टि कर दी है। सभी मजदूर खाना खाकर सो रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए सहायता राशि देने का ऐलान किया है।
दरअसल, इंदौर के पास चोरल में आज एक निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिर गई। स्ट्रक्चर के नीचे काम कर रहे 5 मजदूर इसके नीचे दब गए। मजदूरों ने लोहे के एंगल पर छत डाली थी। इस दौरान भार नहीं सह पाने के कारण छत भरभराकर गिर गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस की टीम मौके पर पहुंची। जिसके बाद बचाव कार्य शुरू किया। छत की स्लैब डालने के बाद रात में सभी मजदूर खाना खाकर उसी के नीचे सो गए थे। लेकिन मजदूरों को क्या पता था कि जो मजदूर कुछ देर की झपकी ले रहे हैं, वे अगले दिन की सुबह नहीं देख सकेंगे।
यह भी पढ़ें: MP Rajya Sabha by-election: BJP नेता का नामांकन निरस्त, अब इन दोनों के बीच होगा मुकाबला
जानकारी के मुताबिक, अनाया भारत डेम्बला के नाम पर यह जमीन है। जिसमें अवैध रुप से फार्म हाउस का निर्माण कराया जा रहा था। पंचायत, तहसीलदार, एसडीएम कार्यालय से निर्माण के लिए कोई एनओसी नहीं है।
यह भी पढ़ें: MP BREAKING: महू में निर्माणाधीन फॉर्म हाउस की छत गिरी, मलबे में दबे 6 से अधिक मजदूर, बचाव कार्य जारी
मृतकों के नाम
पवन पांचाल, पिता भवरलाल पांचाल – 35 साल – मूलनिवाली बांसवाड़ा (राज.)
हरिओम, पिता रमेश- मूल निवासी – शाजापुर
अजय, पिता रमेश- मूल निवासी – शाजापुर
गोपाल, पिता बाबूलाल प्रजापत- छोटा बांगड़ढा
राजा
सीएम डॉ मोहन यादव ने 2-2 लाख रुपए सहायता राशि देने का किया ऐलान
हादसे पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने दुख जताया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज सुबह प्रदेश में दो स्थानों से दुःखद घटनाओं की खबर से मन अत्यंत दुखी है। पांढुर्णा जिले अंतर्गत भोपाल से हैदराबाद जा रही बस के नेशनल हाईवे से पलटने पर यात्रियों की असामयिक मौत होना और महू के चोरल ग्राम में निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिरने से 7 मजदूरों की दुःखद मृत्यु होना अत्यंत दुःखद है।”
सीएम ने आगे लिखा, “हादसे में घायलों को समुचित इलाज की व्यवस्था प्रशासन को करने के निर्देश दिए है साथ ही बस हादसे में गंभीर घायलों को नागपुर रेफर किया है। दोनों हादसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से देने के निर्देश दिए है। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक