हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को भ्रष्टाचारी बताया है। साथ ही उन्होंने इस्तीफे की मांग की है। इसके अलावा मंत्री कैलाश ने कश्मीर के मुद्दे पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बुधवार को इंदौर में मीडिया से चर्चार करते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखी। उन्होंने सिद्धारमैया को लेकर आए कोर्ट के निर्णय पर कहा कि वे घोषित भ्रष्टाचारी हैं। जितना भ्रष्टाचार सिद्धारमैया ने किया उतना किसी मुख्यमंत्री ने नहीं किया है। अब तो कोर्ट ने भी उन्हें भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री का सर्टिफिकेट दे दिया है। इसलिए नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
कश्मीर के मुद्दे को लेकर कही ये बात
वहीं कश्मीर के मुद्दे को लेकर मंत्री कैलाश ने कहा कि इस मामले में कांग्रेस का चेहरा बेनकाब हो रहा है। जनता को अब विचार करना चाहिए कि देश में धारा 370 की आवश्यकता है या नहीं। जब पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कश्मीर में धारा 370 लगाई थी, तब बाबा अंबेडकर ने कहा था कि यह संविधान के साथ छेड़छाड़ है और कांग्रेस ने धारा 370 लगाकर दलितों का आरक्षण समाप्त कर दिया है। हमने धारा 370 हटाकर जम्मू कश्मीर के दलित भाइयों को आरक्षण दिया है।
कांग्रेस पर साधा निशाना
साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस हम पर आरोप लगाती है कि हम संविधान खत्म कर रहे हैं, जबकि संविधान खत्म करने का काम कांग्रेस ने किया है, और हम पर आरोप लगाते हैं। जम्मू कश्मीर के भाइयों को आरक्षण देने का काम हमने किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में कांग्रेस का चेहरा उजागर हो गया है कि उन्होंने कश्मीर में उस नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी से समझौता किया, जिसने अपने मेनिफेस्टो में धारा 370 लगाने की बात कही है। क्या कांग्रेस का हाथ आतंकवादियों के साथ है इसका जवाब देश की जनता को देना होगा। मंत्री कैलाश ने कहा कि जम्मू कश्मीर में वोटिंग हो रही है और यकीन है कि वहां बीजेपी की सरकार बनेगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक