हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय केदारनाथ पहुंचे। जहां उन्होंने अपने बेटे आकाश के साथ बाबा केदारनाथ के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने देश में सुख समृद्धि और शांति कामना की है। कैलाश के साथ महामंडलेश्वर चिन्मयानंद महाराज ने भी कपाट बंद होने से पहले दर्शन किए।
रविवार को कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय केदारनाथ धाम पहुंचे। जहां उन्होंने अपने बेटे आकाश विजयवर्गीय के साथ दर्शन किए। मंत्री ने केदारनाथ धाम ज्योतिर्लिंग के कपाट बंद होने से पहले भगवान के दर्शन पूजन किए। वहीं उन्होंने कहा कि भगवान से यही प्रार्थना है कि सबसे घर में लक्ष्मी हो, देश में सुख समृद्धि और शांति हो। वहीं कैलाश के साथ महामंडलेश्वर चिन्मयानंद महाराज ने भी कपाट बंद होने के पहले बाबा केदारनाथ के दर्शन किए।
शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट
विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट आज रविवार को भैया दूज के पावन पर्व पर सुबह 8.30 बजे शीतकाल के लिए बंद हो गए। सुबह पांच बजे से बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय की उपस्थिति में कपाट बंद करने की प्रक्रिया शुरू हुई। बीकेटीसी के आचार्य, वेदपाठियों, पुजारीगणों ने भगवान केदारनाथ के स्वयंभू शिवलिंग की समाधि पूजा की। स्वयंभू शिवलिंग को भस्म, स्थानीय पुष्पों बेल पत्र आदि से समाधि रूप दिया गया। भारतीय सेना की बैंड धुनों और वैदिक मंत्रों के साथ विधि-विधान और धार्मिक परंपराओं के अनुसार कपाट बंद किए गए। इस मौके पर 15 हजार से अधिक श्रद्धालु मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट, अब ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में ‘बाबा केदार’ के कर सकेंगे दर्शन
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक