चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में नाबालिग लड़की की हो रही शादी को अधिकारियों ने रुकवा दिया। जिसके बाद दुल्हे और बारात को बिना दुल्हन के बैरंग ही लौटना पड़ा। लड़की की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए गुजरात के एक युवक से हुई थी। जिसके बाद दोनों ने घर वालों पर शादी का दबाव डाला। यही नहीं शादी नहीं करने पर भागने की धमकी भी दी थी। एमआईजी पुलिस, महिला एवं बाल विकास और बाल संरक्षण अधिकारी की टीम ने नाबालिग की शादी रुकवाई है। 

व्हाट्सऐप पर युवती ने व्यापारी से की दोस्तीः सीधे मिलने बुलाया और कमरे में उतरवाए कपड़े, फिर…

 घर से भागने की दी थी धमकी 

परिजनों के मुताबिक दोनों ने शादी नहीं करने पर घर से भागने की धमकी दी थी। वह ऐसा न करें इसलिए हम मजबूरन शादी करने को तैयार हो गए। विवाह करने आए पंडित ने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं थी इसलिए वे शादी कराने चले आए। वहीं नाबालिग ने अपनी मर्जी से शादी करने की बात कही। 

दरअसल पुलिस को रविवार को एमआईजी थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्ण बाग कॉलोनी में एक नाबालिग बेटी के विवाह होने की सूचना मिली थी। शिकायत में बताया गया था कि लड़की नाबालिग है। विवाह उसके घर पर ही किया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस, महिला एवं बाल विकास और बाल संरक्षण अधिकारी की टीम मौके पर पहुंची और इस शादी को रुकवाया।

ऑनलाइन गेम में हारने पर महिला ने लगाई फांसी: Home Loan चुकाने के चक्कर में Online Game में लगाया पैसा, हारी तो कर लिया सुसाइड

टीम ने जब लड़की के जन्म तारीख से जुड़े दस्तावेज परिजनों से मांगे तो नाबालिग की उम्र  15 वर्ष निकली। वहीं गुजरात से आए दुल्हे की उम्र लगभग उससे दुगनी 27 वर्ष थी। जिसके बाद परिजनों को समझाया गया तब युवती ने कहा कि वह अपनी मर्जी से शादी कर रही है, लेकिन सभी को समझाइश दी गई कि यह कानूनन अपराध है। ऐसा करने पर परिजनों पर केस होगा।  समझाइश के बाद परिजन माने और बारात वापस लौट गई।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H