चंकी बाजपेयी, इंदौर। क्या एक मां अपने ही बेटे को अपराध करने के लिए कह  सकती है। कहने और सुनने को तो बहुत अजीब लगता है, लेकिन ऐसी ही एक घटना मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आई है, जहां अपनी नशे की लत और घर की जरूरतों को पूरा करने एक मां ने नाबालिग बेटे को चोर बना दिया। 

चोरों ने दो दुकानों के तोड़े ताले: 10 हजार कैश के साथ सामान किया पार, चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद

शहर के राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने एक मां और उसके नाबालिग बेटे को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों राजेंद्र नगर क्षेत्र मे जो चोरी हुई है उन वारदातों मे इन मां बेटे का हाथ है।मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र नगर में रहने वाली महिला ने अपने 15 वर्षीय बेटे के साथ मिलकर कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। चोरी किए सामान को जब महिला अपने बेटे के साथ बेचने जा रही थी तो पुलिस ने उसके पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

जंगली जनवरों के शिकार के लिए बिछाया था करंटः बाल-बाल बची युवक की जान, झुलसे युवक अस्पताल में भर्ती

दरसल राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई कई चोरी की घटनाओं में इजाफा होता नजर आ रहा है। ऐसी ही चोरी के एक मामले में पुलिस के मुखबिर ने चोरी करने वाले मां बेटे की पहचान की और यह भी बताया कि दोनों चोरी का सामान बेचने की फिराक में है। पुलिस ने सूचना के आधार पर योजना बंद तरीके से दोनों मां-बाप को विरासत में लिया।

ऑनलाइन सट्टे के तार जुड़े MP सेः सुबह महू पहुंची ED की टीम, अधिवक्ता राजकुमार के घर सर्चिंग जारी

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि मां बेटे दोनों ही कई सालों से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। दोनों के पास से पुलिस ने लैपटॉप समेत चोरी का लगभग 5 लाख 30 हजार रूपये से ज्यादा का माल बरामद किया है। पूछताछ मे नाबालिग चोर ने बताया कि वह अपने घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी करता था। हालांकि पुलिस ने चोरी एवं अन्य धाराओं मे प्रकरण दर्ज कर मां बेटे को जेल भेज दिया है।

INDORE123

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus