चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद है। बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं है। ताजा मामला इंदौर शहर से सामने आया है, जहां दहशत फैलाने वाले बदमाशों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की दी। पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जमीन बंटवारे को लेकर दो भाइयों में विवाद: चले लाठी-डंडे, बचाव करने आए तीन लोग घायल, Video Viral

दरअसल, बाणगंगा थाना क्षेत्र में दो बदमाश दहशत फैलाने का काम कर रहे थे। जिसकी सूचना रहवासियों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही दो पुलिसकर्मी मौके पहुंचे और दोनों ही बदमाशों को पकड़ा। इस दौरान एक लाल-काला रंग का टी-शर्ट पहने हुए एक बदमाश ने पुलिस कर्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उसके साथी ने भी दूसरे पुलिस कर्मी पर हमला कर दिया है। कुछ देर में पुलिसकर्मियों ने दोनों बदमाशों को धर दबोचा और उन्हें थाने ले जाया गया। जहां बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

MP ट्राइडेंट कंपनी में दूसरे दिन भी छापेमारीः भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित दफ्तर पर कार्रवाई जारी, पूर्व मुख्य सचिव कंपनी में स्वतंत्र डायरेक्टर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus