चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां चोरी करने आए बदमाशों ने डायल- 100 के पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर धर दबोचा। भागते समय गिरने से बदमाशों को चोट भी आई है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह के मुताबिक, 23 मई की रात डायल- 100 का वाहन चालक अनिल पटेल और आरक्षक प्रदीप कश्यप ग्रश्त कर रहे थे, तभी बाईपास पर दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। जिन्हें पूछताछ के लिए रोका गया तो उन्होंने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में घायल आरक्षक को ड्राइवर ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी और अन्य सबूत के आधार पर देवास के रहने वाले सोनू परमार और गोविंद मालवीय को गिरफ्तार किया गया है।

फिल्मी स्टाइल में चोरी: चलते ट्रक से कटिंग कर उड़ाया माल, Video देख थम जाएंगी सांसें

बताया जा रहा है कि दोनों युवक ओमेक्स सिटी के पीछे बाईपास पर चोरी की नीयत से घूम रहे थे। जिनका पीछा किया गया तो वह कई किलोमीटर तक भागे और अचानक से बाइक से गिर गए, जिन्हें चोट आई है। पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज उन्हें न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भी लिया जाएगा। ताकि अन्य वारदात को लेकर पूछताछ किया जा सके।

मरीज के पति ने फोड़ा डॉक्टर का सिर, इस बात पर चढ़ा था पारा, हमले का CCTV फुटेज आया सामने

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H