हेमंत शर्मा, इंदौर। अपने बयानों और कारनामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय (Akash Vijayvargiya) का एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वो तलवार लहराते हुए दिख रहे हैं। यह वीडियो उनके जन्मदिन सेलिब्रेशन का बताया जा है।

दरअसल, इंदौर के विधानसभा क्रमांक 3 से बीजेपी विधायक व बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय का आज जन्मदिन है। इस मौके पर ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका बर्थडे सेलिब्रेशन का आयोजन रखा। इस दौरान सिख समाज ने विधायक विजयवर्गीय के हाथ में तलवार थमा दी और विधायक ने भी उनके साथ जमकर तलवार लहराई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं विधायक ने जन्मदिन पर एक करोड़ से ज्यादा का विधायक निधि से सरकारी स्कूलों में फर्नीचर दिया।

बल्लाकांड को लेकर चर्चा में आए थे

आकाश विजयवर्गीय साल 2019 में बल्लामार विधायक के नाम से मशहूर हुए थे। गंजी कंपाउंड में जर्जर मकान गिराने पहुंचे नगर निगम के अफसर की कहासुनी के बाद विजयवर्गीय ने बल्ले से पिटाई की थी। अधिकारी ने इसकी शिकायत थाने में भी की थी, लेकिन बाद में अधिकारी ने अपना बयान बदल लिया।

घर में 3 लाश मिलने से फैली सनसनी: मां-बहन की हत्या कर बेटे ने किया सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस

‘रेपिस्ट के माता-पिता को भी मिले सजा’

2022 में रेप मामले में आकाश विजयवर्गीय ने विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि रेप करने वाले आरोपियों के माता-पिता को भी सजा मिलनी चाहिए। बच्चों को बिगाड़ने और बेहतर बनाने में माता-पिता का योगदान होता है। अच्छे काम करने वाले बच्चों के माता-पिता को प्रोत्साहन मिलता है। इस तरह अपराध करने वाले बच्चों के माता-पिता को भी सजा मिलनी चाहिए। इसके लिए कम से कम माता-पिता को दो-तीन साल की सजा मिलनी चाहिए। अगर कभी मुझे मौका मिला, तो मैं ही कानून बना दूंगा।

नाबालिग से छेड़छाड़ कर रहा था कोचिंग संचालक: परिजनों ने पकड़कर की पिटाई, आरोपी पर केस दर्ज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus