हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के RTO कार्यालय में पिछले 25 दिनों से लगातार सर्वर डाउन की परेशानियां सामने आ रही है। जिससे लोग परेशान हैं। शहर के बाहर बने आरटीओ कार्यालय में आवेदक को जाने आने में ही दिन का आधा समय खत्म करना पड़ता है और वहां वहां पहुंचकर उन्हें सर्वर डाउन मिलता है। ऐसे में आवेदक काफी परेशान नजर आ रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, अब तक आरटीओ विभाग में 400 से ज्यादा आवेदन रुके हुए हैं। जो सर्वर डाउन होने की वजह से क्लियर नहीं हो पाए हैं। जिसमें लर्निंग लाइसेंस , परमानेंट लाइसेंस , रिनुअल जैसे अन्य आवेदन है। ऐसे में आवेदक सुबह से कार्यालय पहुंचे जाते है, लेकिन उनका काम नहीं हो पाता है।

MP पुलिस का कारनामा: लापता को खोजने की जगह दूसरे मृतक के दस्तावेज लगा खत्म किया केस, HC को भी किया गुमराह, ऐसे हुआ खुलासा

इस मामले में अधिकारी प्रदीप शर्मा का कहना है कि सर्वर डाउन की समस्या की जानकारी मुख्यालय को दे दी गई है। जल्द ही उसका काम शुरू हो जाएगा और और आवेदकों को नए सिरे से शेड्यूल देना भी शुरू कर दिया है।

बीजेपी नेता पर हमला: ससुर और दामाद ने दिया घटना को अंजाम, पुलिस हिरासत में आरोपी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H