चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, यहां राऊ थाना क्षेत्र में एक तेज रफ़्तार ट्रक ने बाईक को जोरदार टक्कर मार दी। भीषण हादसे में मां-बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि परिवार घर से ओंकारेश्वर दर्शन के लिए निकले थे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
व्यापारी हुआ उठाईगिरी का शिकार: लाखों रुपयों से भरा बैग ले उड़ा चोर, वारदात CCTV में कैद
मिली जानकारी के अनुसार हादसा इंदौर के राऊ-तेजाजी नगर में हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करते हुए बाइक को पीछे से टक्कर मर दी। इससे बाइक सवार पति-पत्नी और उनकी बेटी उछलकर सड़क पर जा गिरी, और ट्रक ने उन्हें बुरी तरह रौंद दिया। घटना में मां-बेटी ने मौके पर दम तोड़ दिया। मृतक महिला का नाम छाया और बेटी का नाम दिव्यांशी बताया जा रहा है। मां-बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है। जबकि महिला के पति का आईसीयू में इलाज चल रहा है।
बाइक से ओंकारेश्वर दर्शन के लिए जा रहा था परिवार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करण सिंह चौहान, उनकी पत्नी छाया और नाबालिग बेटी दिव्यांशी तीनों बाइक से नावदापंथ से ओंकारेश्वर जा रहे थे। अचानक एक ट्रक ओवरटेक करते हुए आया और पीछे से टक्कर मार दी। वहीं एक झटके में पूरा परिवार तबाह हो गया, पिता की भी हालत गंभीर बनी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक