चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर से एक बार फिर मां की ममता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी के पीछे खुले मैदान में एक नवजात बच्ची खुले मैदान पर पड़ी मिली। पुलिस ने तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। वहीँ पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है। 

गुर्जर महाकुंभ: समाज के लोगों ने चक्का जाम कर की तोड़फोड़, मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

दरअसल राजेंद्र नगर थाने के सिलिकॉन सिटी स्थित पुलिस चौकी के पीछे एक खाली प्लाट है जहां पर बरसात के कारण कई झाड़ियां हो गई है। इन झाड़ियों के बीच में ही एक दो से तीन दिन की नवजात बच्ची मिली है। बच्ची की रोने की आवाज सुनने के बाद राजगीरों द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बच्ची को उन झाड़ियां से उठाया और फिर उसके स्वस्थ होने की कामना करते हुए उसे तुरंत एमडीएच हॉस्पिटल लेकर पहुंची। जहां पर डॉक्टरों ने तत्काल बच्ची को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराते हुए भर्ती कर लिया गया है।

MP में महिलाओं पर जानलेवा हमला: 3 गंभीर रूप से घायल, बीजेपी नेता के भतीजे और परिवार पर लगा आरोप, पुलिस ने मामूली धाराओं में दर्ज किया मामला

झाड़ियां में चींटी द्वारा बच्ची को शरीर पर कुछ नुकसान पहुंचाया गया है, लेकिन बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है और उसका इलाज डॉक्टरों की विशेष टीम के द्वारा किया जा रहा है। यदि पुलिस कुछ देरी करती तो बच्ची के साथ अनहोनी हो सकती थी। लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण आज एक नवजात बच्ची की जान बच गई। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus