चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां उत्तर प्रदेश से युवती से मिलने आए युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई और एरोड्रम थाने से महज चंद कदमों की दूरी पर शव फेंक दिया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर तीन नाबालिग आरोपियों को अभिरक्षा में लिया है।
इस मामले में डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि बीती रात 10 बजे सूचना मिली थी बाबा गार्डन के पीछे पेपर फैक्ट्री के पास झाड़ियाें में एक युवक का शव पड़ा है। सूचना के आधार पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लिया। मृतक के पास से एक बैग और मोबइल मिला, जो कि फ्लाइट मोड पर था। जांच पड़ताल में उसके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उसका पहचान उत्तर प्रदेश निवासी तौसीफ अहमद के रूप में हुई।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर कुछ युवक नजर आए। जिसमें से अंश नाम के युवक को पुलिस ने धर दबोचा। पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसकी एक युवती से दोस्ती है। युवती ने उसे बताया था कि सोशल मीडिया के माध्यम से तौसीफ से पहचान हुई थी और वह उसे लगातार परेशान कर रहा है। इसके बाद तौसीफ को मुलाकात करने के लिए इंदौर बुलाया गया और फिर इस हत्याकांड को तीन नाबालिग साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया गया। पुलिस ने उन्हें भी अभिरक्षा में ले लिया है।
आदिवासी नाबालिग से दुष्कर्म: बहला-फुसलाकर किया रेप, सरसों के खेत में वारदात को दिया अंजाम
इस मामले में पुलिस ने हत्या की वारदात को साफ कर दिया है, लेकिन जिस युवती की बात सामने आ रही है, वह अभी फरार चल रही है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को लखनऊ में संपर्क कर सूचना दी है और शव को पोस्टमार्टम करने के बाद शव को सुरक्षित रखा दिया है। फिलहाल, पुलिस युवती की धरपकड़ को लेकर कई जगहों में दबिश दे रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक