हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में मामूली विवाद में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। घटना चंदन नगर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, चेहरे पर पानी फेंकने पर हुए विवाद को लेकर आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी है।

MP में गुंडागर्दी, VIDEO: बेटे ने गला दबाकर शख्स को सड़क पर पटका, बाप ने लात-घूंसों से की पिटाई, तमाशा देखते रहे लोग

एसीपी बीपीएस परिहार ने बताया कि टाटपट्टी बाखल में रहने वाला टोनी उर्फ इमरान अपने दोस्तों के साथ कहीं से आ रहा था। चंदन नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले कुछ युवकों से उसने पानी मांगा, लेकिन वसीम उर्फ नत्थू ने पानी ना देते हुए इमरान के मुंह पर फेंक दिया। इसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ा कि इमरान की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई।

भोपाल सतपुड़ा भवन अग्निकांडः 5 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों के रिकॉर्ड जले, प्रमोशन और अनुकंपा नियुक्ति में होगी देरी

जांच में पुलिस को यह भी पता चला है कि मृतक के किसी महिला से अवैध संबंध भी थे, जिसको लेकर भी हत्या की बात सामने आई है। बहरहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

MP; थाना प्रभारी और 6 आरक्षक लाइन अटैच: बिना अपराध किए युवक को हवालात में बंद कर की थी पिटाई, जख्म दे रहे क्रूरता की गवाही

बजरंग दल पदाधिकारी पर अटैक

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में लगातार क्राइम बढ़ रहा है। यहां बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। राजेंद्र नगर क्षेत्र में बदमाश एक युवक पर कैंची से हमला कर दिया। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बजरंग दल पदाधिकारी पर अटैक: हमलावर ने पीठ में घोंपी कैंची, निजी अस्पताल में भर्ती

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus