चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर पुलिस ने जीएनटी मार्केट में हुए हत्या कांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।दरअसल, मृतक मुकेश पाल और आरोपी सब्जी ठेले वाले निखिल का विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि मृतक मुकेश आरोपी सब्जी वाले के ठेले पर आया था और ठेले से दो टमाटर उठाया था। जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। जिसके बाद आरोपी सब्जी वाले निखिल ने दोस्तो के साथ मिलकर मुकेश से मारपीट की थी। जहां इलाज के दौरान उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया था। 

सस्पेंड के बदले पोस्टिंग ! 1 लाख 20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाई थी आबकारी अधिकारी, उड़नदस्ते में किया पदस्थ

सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की जानकारी नहीं मिलने के बाद शुरुआत में पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मानती रही। लेकिन मुखबिर से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने बारी-बारी से तीनों दोस्तों को पकड़ा। पूछताछ की तो हत्या के पीछे दो टमाटर को लेकर विवाद की बात सामने आई। मुकेश पाल के साथ निखिल नरवाले आकाश कंडारे और सौरभ बागड़ी ने मारपीट की, घायल मुकेश को उपचार हेतु  एम वाय अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान मुकेश पाल की मृत्यु हो गई। जिस पर छत्रीपुरा पुलिस द्वारा मर्ग पंजीबद्ध कर मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच प्रारंभ की गई। पकड़ाए युवकों से पुलिस पूछताछ में जुटी है। 

सोशल मीडिया पर चाकू लहराने वाले बदमाश पकड़ाए 

इंदौर में सोशल मीडिया पर धारदार हथियार दिखा कर भय का माहौल करने वाले युवकों को पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि पिछले दोनों युवकों ने सोशल मीडिया पर दादर हथियार का वीडियो अपलोड किया था और इस आधार पर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में धारदार हथियार लेकर घूम रहे तीन युवकों को दादर हथियार के साथ गिरफ्तार किया है और चाकू के साथ एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था। जिसके बाद पुलिस ने उस वीडियो के आधार पर अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया और लक्की, कुलदीप, गोतम निवासी रविदास नगर के युवकों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से धारदार हथियार भी बरामद किए है। बताया जा रहा है कि युवक बर्थडे गैंग के सदस्य हैं और क्षेत्र में आज दिन हुड़दंग मचाते हैं फिलहाल पुलिस पकड़े तीनों युवकों से विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ में जुटी हुई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus