चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मादक पदार्थ की तस्करी लगातार बढ़ते ही जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार की रात को एनसीबी (Narcotics Control Bureau) ने इंदौर (Indore) शहर में बड़ी कार्रवाई की है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने 4 क्विंटल गांजे के साथ एक युवक को पकड़ा है। इस कार्रवाई के बाद नशे के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। फिलहाल आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उससे पूछताछ की जा रही है।

Anuppur News: छात्राओं से अभद्रता करने वाला टीचर सस्पेंड, पुलिस ने 3 क्विंटल गांजे के साथ 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, एनसीबी ने आगरा-मुंबई हाईवे पर लेबड़ मानपुर के पास से बड़ी मात्रा में गांजे के साथ कार सवार युवक को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से 4 क्विंटल गांजा और एक लग्जरी कार जब्त किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह गांजे की खोप लेकर विशाखापट्टनम से चित्तौड़गढ़ लेकर जा रहा था।

Gwalior Crime: दो सगे भाई स्मैक की तस्करी करते पकड़ाए, 5 लाख का माल जब्त

बताया गया कि इन्ही रास्तों से शहर से बड़ी खेप अन्य शहरों में पहुंचाई जाती है। फिलहाल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम पकड़े गए आरोपी से तमाम पहलुओं पर पूछताछ में जुटी हुई। वहीं एनसीबी अन्य राज्यों की पुलिस से भी संपर्क कर सकती है।

महाराष्ट्र में प्रतिबंधित गुटखे की तस्करीः मध्यप्रदेश के आरोपी को पकड़कर ले गई धुलिया की पुलिस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus