हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में ‘नाथूराम गोडसे जिंदाबाद’ के नारे लगे हैं. दरअसल, महात्मा गांधी को गाली देने वाले कथित बाबा कालीचरण की गिरफ्तारी के खिलाफ में उनके समर्थक शहर के रीगल चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अधिकारियों के सामने ‘नाथूराम गोडसे जिंदाबाद’ और ‘नाथूराम गोडसे अमर रहे’ के नारे लगाए.
बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीते दिन हुई धर्म संसद में धर्म गुरु कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी को लेकर अपशब्द कहे थे. साथ ही उन्होंने गांधी जी की हत्या के लिए नाथूराम गोडसे की सराहना की थी. कालीचरण ने कहा था कि “इस्लाम का लक्ष्य राजनीति के माध्यम से राष्ट्र पर कब्जा करना है. हमारी आंखों के सामने उन्होंने 1947 में कब्जा कर लिया था. उन्होंने पहले ईरान, इराक और अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था. उन्होंने राजनीति के माध्यम से बांग्लादेश और पाकिस्तान पर कब्जा कर लिया था… मैं नाथूराम गोडसे को सलाम करता कि उन्होंने मोहनदास करमचंद गांधी की हत्या की.
इस बयान से बवाल मच गया था. रायपुर के पूर्व महापौर और वर्तमान सभापति प्रमोद दुबे ने बाबा कालीचरण के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी, जिसके बाद कालीचरण महाराज के खिलाफ धारा 505(2) और धारा 294 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. साथ ही गिरफ्तारी के लिए रायपुर पुलिस की तीन अलग-अलग टीमें कालीचरण की तलाश में भेजी गईं थी. वहीं मध्य प्रदेश के खजुराहो से 25 क़िलोमीटर दूर बागेश्वर धाम के पास गढ़ा गांव पुलिस ने सुबह 4 बजे कालीचरण को गिरफ़्तार किया था. फिलहाल, कालीचरण बाबा पुलिस रिमांड पर है. उनकी गिरफ्तारी के विरोध में कई जगहों पर उनके समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं इंदौर में भी समर्थक प्रदर्शन कर रहे थे, इसी दौरान पुलिस अधिकारियों के सामने प्रदर्शनकारियों ने ‘नाथूराम गोडसे जिंदाबाद’ और ‘नाथूराम गोडसे अमर रहे’ के नारे लगाए.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक