चंकी बाजपेयी, इंदौर। लोक गायिका नेहा सिंह राठौर (Neha Singh) ने अब मध्य प्रदेश के इंदौर में दो आदिवासी युवकों की पिटाई को लेकर बीजेपी सरकार को घेरा है। फोक सिंगर ने ट्वीट करते हुए लिखा- सीधी के बाद अब इंदौर में खिला कमल। इस बार इंदौर में आदिवासियों के साथ बर्बरता की गई है। दो भाइयों को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया।
वहीं अपने ट्वीट में लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने सीधी कांड को लेकर किए ट्वीट पर हुई FIR को लेकर भी शायराना अंदाज में सरकार पर निशाना साधा है। लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने लिखा- हम बोल भी देते हैं तो करवा देते हैं FIR, वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती…।
सीधी कांड पर हुई है FIR
दरअसल, सीधी पेशाब कांड को लेकर नेहा सिंह ने एक ट्वीट किया था। ट्वीट में आरएसएस की ड्रेस पहने एक शख्स को सामने बैठे दूसरे शख्स पर पेशाब करता दिखाया था। साथ ही नेहा सिंह ने ट्विटर पर लिखा था कि —M P में का बा..? Coming Soon.. कुछ लोग मुझे कांग्रेस का एजेंट बताते हैं, कुछ सपाई और कुछ आम आदमी पार्टी का एजेंट बताते हैं. बिहार में भी ऐसी ही अफवाह है। सच सभी जानते हैं। मैं सिर्फ और सिर्फ विपक्ष में हूं। हर राज्य में जो भी पार्टी विपक्ष में है, मैं उसके साथ हूं। विपक्ष की यही पार्टियां जब सत्ता में आ जाएंगी तो यही मुझे अपने विपक्ष के साथ खड़ा पाएंगी। केंद्र में जो भी पार्टी विपक्ष में है, मैं उसके साथ हूं. सरकारें बदल जाएंगी, पर मैं विपक्ष में ही रहूंगी. एक लोक-कलाकार को जनता के पक्ष में रहकर सरकार से सवाल करना चाहिए. यही उसका धर्म है। मैं अपने धर्म के साथ हूं। मैं लोकतंत्र के साथ हूं। इसके बाद भोपाल के हबीबगंज थाने समेत कई जगहों पर शिकायत की गई है। हबीबगंज पुलिस ने धारा 153-A के तहत मामला दर्ज किया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक