चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में गाड़ी खड़ी करने को लेकर पड़ोसियों में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ा कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई। दोनों परिवार की महिलाओं और लडकियां भी इसमें शामिल हो गई। इसके बाद सड़क युद्ध का मैदान बन गया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पूरे मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान के अनुसार विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। घटना भंवरकुआं थाना क्षेत्र की है। 

इंदौर एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया कि घर के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर आए दिन आसपास के दुकान संचालकों में विवाद हुआ करता था। बीती रात को भी इसी तरह का एक विवाद हुआ था। जिसमें दो दुकान संचालक आपस में आमने-सामने हो गए। जिसमें जमकर डंडे और दूध के लोहे की केन से पिटाई की गई है। 

वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। पुलिस ने दोनों पक्षों के कहे अनुसार मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई करते हुए कार्रवाई की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H