हेमंत शर्मा, इंदौर। आम को फलों का राजा कहा जाता है, ये एक ऐसा फल है जिसे हर कोई खाना पसंद करता है। लेकिन मध्य प्रदेश के इंदौर से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने हर किसी को अचंभित कर दिया। जी हां, यहां एक नवविवाहिता की आम खाने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वहीं शार्ट पीएम रिपोर्ट में पुलिस ने पाइजन खाने की पुष्टि की है। पुलिस ने घर में रखे आमों को भी जब्त कर उन्हें सैंपल के लिए लैब भेज दिया है। फिलहाल पाइजन किन हालातों में खाया गया है, पुलिस अब इसका पता लगाने में जुटी हुई है।
क्या है मामला
राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के बिजलपुर में रहने वाली अर्चना अलेरिया नाम की महिला की आम खाने के बाद अचानक तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद परिजन उसे पास के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां इलाज के दौरान नवविवाहिता की मौत हो गई। महिला के ससुर बंसीलाल अटेरिया ने बताया कि उनकी बहू अर्चना ने 8 जुलाई को दोपहर में भोजन किया और उसके बाद आम खाए थे। शाम 5 बजे से उसका सिरदर्द होने लगा और चक्कर आने लगे। जिसके बाद उसे हास्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को संदिग्ध मानकर जांच में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है मृतिका के घर से एफएसएल की टीम ने फिंगरप्रिंट्स और घर में रखे फलों को जब्त कर उन्हें सैंपल टेस्ट के लिए लैब भेज दिया है। सैंपल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई करेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक