इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां न्यूज 24 एमपी-सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम की टीम पर हमला हुआ है। आरटीओ की दलाली दिखाने पर संवाददाता हेमंत शर्मा से मारपीट की गई है। वहीं कैमरामैन राजा से कैमरा छीनकर तोड़ दिया गया है।

ये भी पढ़ें: इंदौर आरटीओ में खुलेआम भ्रष्टाचार! लाइसेंस का सरकारी रेट 1074 लेकिन वसूली 5000 तक! गौतम बाबू का गैंग फिर एक्टिव, अफसरों की आंखों पर पर्दा या मिलीभगत ?

दरअसल, बीते दिनों RTO की भ्रष्टाचार को कवरेज किया गया था। यह आरटीओ कार्यालय होमगार्ड और एजेंट के भरोसे चल रहा था। अधिकारी नदारद रहे थे। ऑफिस के बाहर ताला लटका रहता है। इस खबर को जब न्यूज 24 एमपी-सीजी और लल्लूराम डॉट कॉम ने दिखाया और सच्चाई को उजागर किया तो ये गुंडे हमला करने पर उतारूं हो गए। शुक्रवार को RTO कार्यालय पहुंचे संवाददाता हेमंत शर्मा से मारपीट की गई। गुंडों ने कैमरा भी तोड़ दिया। इतना ही नहीं बंधक भी बनाया गया।

ये भी पढ़ें: Big Breaking: इंदौर RTO की दलाली दिखाने पर NEWS 24 टीम पर हमला, रिपोर्टर और कैमरामैन को बनाया बंधक

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H