हेमंत शर्मा, इंदौर। एक तरफ पुलिस विभाग जनता में पुलिस की छवि सुधारने में लगा है. वहीं दूसरी तरफ इंदौर से एक पुलिसकर्मी का अमानवीय चेहरा सामने आया है. जहां वाहन टकराने पर वर्दी का रौब झाड़ते हुए सब इंस्पेक्टर बलराम दीक्षित ने रिक्शा चालक को न सिर्फ थप्पड़ मारा, बल्कि उसे थाने ले जाकर 500 रुपए चालान भी कटवाया.
थप्पड़बाज पुलिसकर्मी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. घटना विजयनगर थाना क्षेत्र के रसोमा चौराहे की है. पीड़ित रिक्शा चालक बालकृष्ण परदेशीपुरा क्षेत्र का रहने वाला है. जो रिक्शा चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता है.
हत्या के आरोपियों पर इनाम घोषित
इधर, इंदौर के किशनगंज थाना क्षेत्र के पिगडंबर में बीजेपी नेता के पुत्र की हत्या के मामले में फरार आरोपियों पर पुलिस ने दस दस हजार इनाम घोषित किया है. पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है. तीन आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. बाकी फरार आरोपी अंकित वर्मा, निलेश उर्फ अट्टू, दर्शन उर्फ चोटी, मन्नू वर्मा, भूरा वर्मा, अंकेश उर्फ गोलू पर इनाम घोषित किया है. इनकी तलाश के लिए पुलिस ने टीम गठित की है. इधर हत्या में शामिल आरोपियों के मकान तोड़ने की कार्रवाई भी लगातार दूसरे दिन भी जारी है.
क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार
वहीं इंदौर में फर्जी ऋण पुस्तिका के आधार पर जमानत देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच ने तीन और आरोपियों को पकड़ा है. अब तक इस मामले में 21 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. क्राइम ब्रांच अधिकारी के मुताबिक आरोपियों की संख्या 100 से ज्यादा पहुंच सकती है.
वर्ल्ड बैंक की टीम ने किया दौरा
इधर, वर्ल्ड बैंक की टीम ने इंदौर का दौरा किया है. टीम ने इंदौर के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के संबंध में कलेक्टर मनीष सिंह के साथ चर्चा की. कलेक्टर ने बताया कि जनप्रतिनिधियों, मीडिया, प्रशासन और नागरिकों के सहयोग से इंदौर ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट में एक नया अध्याय लिखा है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें