चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में कांग्रेस के छात्र संगठन इकाई एनएसयूआई के द्वारा छात्र सत्याग्रह यात्रा की शुरूआत की गई। यह पदयात्रा इंदौर से चलकर भोपाल मुख्यमंत्री आवास 6 अगस्त तक पहुंचेगी। इस यात्रा का नेतृत्व एनएसयूआई के अध्यक्ष अमन पटवारी, कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी कर रहे हैं। यात्रा में भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
शहर के खजराना मंदिर में दर्शन कर आज सुबह एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के द्वारा पदयात्रा की शुरूआत की। यह पदयात्रा उच्च शिक्षा में हो रही गड़बड़ियों को लेकर इंदौर से लेकर भोपाल तक किया जाएगा। 6 अगस्त को भोपाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर अपनी बात मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे। अमन पटवारी ने बताया कि उच्च शिक्षा में गुणवत्ता की कमी के कारण छात्र परेशान हो रहे हैं। उनका भविष्य अंधकार में होते जा रहा है। प्रदेश की उच्च शिक्षा से सीएम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिक सिंह पीड़ित रहे हैं। क्योंकि उन्होंने प्रदेश में शिक्षा ग्रहण करने के बजाय अमेरिका में जाकर शिक्षा ग्रहण की, उन्हें भी एमपी की शिक्षा पर विश्वास नहीं।
छात्र सत्याग्रह यात्रा को हरी झंडी दिखाने वाले कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने मीडिया से कहा कि शिवराज सिंह सरकार ने 18 साल में युवाओं के प्रति कोई दायित्व को पूर्ण नहीं किया। शिक्षा और नौकरियों में भाई, भतीजावाद किया। पार्टी के लोगों को नौकरी दी। घर परिवार के लोगों को नौकरी दी, आरएसएस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं को नौकरी में लाभ दिया।
दूसरी ओर गरीब का बच्चा, किसान का बच्चा, आदिवासी का बच्चा, हरिजन के बच्चों को नौकरी से वंचित रखा गया। साथी कई तरह के शिक्षा के साथ, नौकरी के साथ जुड़े घोटाले भी किए गए। पटवारी भर्ती घोटाला, नर्स भर्ती घोटाला, सिपाही भर्ती घोटाला, आबकारी घोटाला, कृषि घोटाला, व्यापमं घोटाला। घोटालो में इतना बदनाम हुआ कि व्यापमं का नाम तक बदलना पड़ा। इसलिए मैं युवाओं से कहता हूं कि लड़ो संघर्ष करो।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक