हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में महादेव के गाने को लेकर लगातार विवादों में घिरे बादशाह का श्री परशुराम सेना ने पुतला दहन किया। जमकर की नारेबाजी और एमपी रोड पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के लिए ज्ञापन सौंपा है। पिछले दिनों रैंप गायक बादशाह के गाने में महादेव के नाम को लेकर लगातार मध्यप्रदेश में विरोध जारी है। विरोध स्वरूप श्री परशुराम सेना ने एमजी रोड थाने पहुंचकर बादशाह के खिलाफ ज्ञापन देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की। साथ ही बादशाह का पुतला बनाकर उसे जूते मार और पुतला दहन किया।
श्री परशुराम सेना का आरोप है बादशाह द्वारा सनक नामक एलबम में उन्होंने गाना गाया है, साथ ही अश्लील शब्दों का उपयोग किया है। गंदी बातें की है एवं धार्मिक भावनाओं के साथ अभद्रता की। रैम्प वॉक करते समय बादशाह भूल गए कि हिंदुस्तान की संस्कृति व धार्मिकता ईश्वर में बसती है। ईश्वर के बाद जहां हिंदू समाज साधु-संत व हिंदू व्यक्तित्व के माता-पिता को मानता है। रैम्प गायक बादशाह ने गाने के अंदर जहां ईश्वर के नाम के साथ गंदी गाली अभद्रता वाली बातें कही है। जिससे उनके ऊपर धार्मिक भावनाओं के साथ अभद्रता की धारा 294, 109, 506 के तहत अपराध दर्ज करना चाहिए। अगर शासन-प्रशासन एफआईआर दर्ज नहीं करता है तो संगठन जिला न्यायालय में आवेदन देकर प्रकरण दर्ज करवाएगा। परशुराम सेना ने पुलिस को ज्ञापन दिया और एफआईआर करने की मांग की है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक