शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्य प्रदेश में क्राइम का ग्राफ किस तरह बढ़ा हुआ है. इससे हर कोई वाकिफ है. अब MP में महिला अपराध को लेकर आंकड़ा सामने आया है. इंदौर वूमेन क्राइम में नंबर-1 है. ग्वालियर नंबर-2, भोपाल नबंर-3 और चौथे नंबर पर जबलपुर है. इन आंकड़ों को देखकर समझा जा सकता है कि बड़े शहरों में क्राइम का स्तर कैसा है. पुलिस भी कार्रवाई जरूर करती है, लेकिन अपराध रोकने में नाकाम साबित हो रही है.
5251 महिलाएं हुई अपराध का शिकार
आंकड़ों के मुताबिक MP में जनवरी से अक्टूबर तक 10 जिलों में 5251 महिलाएं अपराध का शिकार हुईं है. जिसमें दहेज प्रताड़ना 3121, रेप 1984 और दहेज को लेकर 146 महिलाओं की हत्या की गई है. यानी MP में महिलाओं से संबंधित अपराध में बढ़ोत्तरी हुई है.
इंदौर में 10 महीने में 342 रेप
इंदौर की बात करें, तो अकेले 10 महीने में इंदौर में सबसे ज्यादा 890 महिला अपराध दर्ज हुए है. हैरानी की बात यह है कि सबसे अधिक 342 रेप के केस दर्ज किए गए है. इसके साथ ही दहेज मामले में हत्या किए जाने के 19 केस और दहेज प्रताड़ना के 529 अपराध दर्ज किए गए हैं.
भोपाल में 315 और ग्वालियर में 254 दुष्कर्म
इसी तरह MP के ग्वालियर में महिलाओं को लेकर 848 केस दर्ज किए गए हैं. इनमें 254 रेप, दहेज हत्या 23, दहेज प्रताड़ना 571 केस शामिल है. भोपाल में महिला संबंधित 804 केस दर्ज हुए है. इनमें 315 रेप, दहेज हत्या 22, दहेज प्रताड़ना 467 है.
ये है बाकी जिलों का हाल
MP के जबलपुर में भी महिला अपराध के 804 केस दर्ज हुए हैं. इनमें 192 रेप के केस, दहेज हत्या 14 और दहेज प्रताड़ना के 290 अपराध रजिस्टर्ड किए गए हैं. सागर जिले में 411 महिलाओं से जुड़े अपराध दर्ज किए गए हैं. धार में 389, बालाघाट में 381, मुरैना में 364, देवास में 341 और राजगढ़ में महिला संबंधित 327 केस दर्ज हुआ है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक