हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में एक यात्री (Passenger) की संदिग्ध मौत (Death) का मामला सामने आया है। दरअसल, मदुरै से दिल्ली (Madurai to Delhi) जा रहे विमान (Flight) में एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई। उन्हें एयरपोर्ट (Airport) से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने यात्री का पोस्टमार्टम कराकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
पूरा मामला इंदौर के एरोड्रम थाना (Aerodrome Police Station) क्षेत्र के एयरपोर्ट का है। जहां मदुरै से दिल्ली जा रही फ्लाइट में एक यात्री की तबीयत खराब हो गई। जिसकी जानकारी एयर ट्रैफिक कंट्रोल (Air Traffic Control) को दी गई थी। जिसके बाद इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। यात्री को एरोड्रम थाने के नजदीकी अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया। जहां उसकी कुछ देर बाद मौत हो गई।
यात्री अतुल गुप्ता मूल रूप से गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) के रहने वाले थे। वह मदुरै से नोएडा (Madurai to Noida) जा रहे थे। मामला संदिग्ध होने के कारण एरोड्रम पुलिस ने यात्री के शव का पोस्टमार्टम (Post Mortem) कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मामला दर्ज कर जांच (Investigation) शुरू कर दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक