हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के पोस्टर पर कीचड़ पोत दिया गया। कांग्रेसियों ने इसे भारतीय जनता पार्टी की करतूत बताई है। वहीं पोस्टर पर कीचड़ देख एक कार्यकर्ता ने पानी से उसे साफ कर दिया। शहर में कांग्रेस के जंगी प्रदर्शन के लिए बैनर पोस्टर लगाए गए थे।
इंदौर नगर निगम में हुए घोटाले के विरोध में कांग्रेस ने जंगी प्रदर्शन करने की घोषणा की थी। इसके बाद इंदौर नगर निगम के गेट पर कांग्रेस का मंच लगा और इस मंच के आसपास प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल, सज्जन सिंह वर्मा सभी के पोस्टर लगे हुए थे, लेकिन पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के एक पोस्टर पर किसी ने कीचड़ से उनकी मूंछ और तिलक बना दिया।
ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस के सियासी रंग: 14 अगस्त को बीजेपी मनाएगी विभाजन विभीषिका दिवस, कांग्रेस करेगी बड़ा आंदोलन
कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौक के मुताबिक यह किसी मोदी भक्त की करतूत है, जिसने प्रदेश अध्यक्ष के चेहरे पर कीचड़ लगाया है। PCC चीफ जीतू पटवारी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के दिल में बसते हैं। इसके साथ ही जब शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत चड्ढा से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हजारों पोस्टर लगे हैं किसी ने इस प्रकार की कृत कर दी होगी, लेकिन सूत्रों के मुताबिक किसी कांग्रेसी ने ही रात में पोस्टर पर कीचड़ लगा दिया है। ऐसा कांग्रेस के कुछ नेता दबी जुबान में कहते हुए नजर आ रहे हैं।
हालांकि पोस्ट पर कीचड़ लगने का मामला सामने आने के बाद एक कांग्रेसी ने पानी से जीतू पटवारी के पोस्ट को साफ कर दिया, लेकिन पोस्टर पर कीचड़ पहुंचने से यह तो साफ है कि अंदरूनी तौर पर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का कांग्रेसियों में ही विरोध है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक