हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर (INDORE) के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में इन दिनों नशेडियों और बदमाशों ने आतंक मचा रखा है, जिससे वहां रहने वाले लोग परेशान हैं। बदमाशों का आतंक इस कदर है कि कई कई घरों के बाहर ‘यह मकान बिकाऊ है’ के पोस्टर लगाए हैं। रहवासियों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

टीचर की बेहूदा हरकत: ऑफिसियल ग्रुप में डाली शराब के साथ अर्धनग्न फोटो, इधर बच्चों का शराब पीते VIDEO वायरल

रहवासियों ने बताया कि क्षेत्र के लोग गुंडागर्दी और नशाखोरी से लंबे समय से परेशान हैं। शाम होते ही इलाके में बदमाश आतंक मचाना शुरू कर देते हैं। कई बार पुलिस से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन पुलिस बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है। इस कारण यहां रहने वाले 25 से ज्यादा परिवार पुलिस की अनदेखी और गुंडे-बदमाशों से परेशान होकर पलायन कर चुके हैं। कई लोग घर बेचने के लिए पोस्टर लगाए हैं।

भक्त ने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में दान की 40 किलो चांदी: 30 किलो से सजा गर्भगृह का द्वार, 10 KG का मां पार्वती को हार अर्पित

पोस्टर लगाने की सूचना पर पहुंचे अधिकारी

बुधवार को घर के बाहर मकान बिकाऊ के पोस्टर लगने के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान रहवासियों में पुलिस के खिलाफ जमकर आक्रोश दिखा। पुलिस अधिकारियों ने बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। अब देखना होगा कि पुलिस क्या एक्शन लेती है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus