हेमंत शर्मा, इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति का वर्चुअली शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री का वेलकम किया। इस दौरान पीएम ने कहा, 2014 में जब हमारी सरकार आई थी, तो उस समय देश में 300-400 के आसपास स्टार्टअप थे। अब देश में करीब 70 हजार नए स्टार्टअप हैं। हम दुनिया के सबसे बड़े यूनिकॉन के रूप मे उभर रहे हैं। आज हर आठ- दस दिन में भारत में युवा एक यूनिकॉन बना रहे हैं।

पीएम ने युवाओं से किया संवाद

प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप करने वाले युवाओं से चर्चा की। तनु तेजस ने पीएम को बताया कि वो किराना दुकान को ई- किराना से कनेट करने का काम शुरू किया है। हिंदुस्तान की यह पहली कम्पनी है जो कि किराना व्यापारी को ई-किराना सप्लाई करने का काम करती है। उन्होंने बताया कि 50 हजार से ज्यादा दुकाने अभी कम्पनी से जुड़ी हुई हैं। वहीं प्रधानमंत्री ने पूछा क्या इससे रेडीमेट वालों को जोड़ सकते है। प्रधानमंत्री ने कहा, कोशिश कीजिये रेडीमेट को भी जोड़ने की।

पीएम मोदी ने इसके बाद उमंग श्रीधर से भी चर्चा की। उमंग ने पीएम मोदी से बताया कि मैंने 2014 से खादी का बिजनेस शुरू किया था। पीएम ने पूछा – इस स्टार्टअप को बनाने का विचार, कैसे आया। इस पर उमंग ने कहा कि बुदेलखंड के किशनगंज में मेरा जन्म हुआ। गांव की महिलाओं की परेशानियों को समझा। वापस आई 31 साल की उम्र में कंपनी शुरूआत की। आज 1500 महिलाओं के साथ काम कर रही हूं। उन्होंने बताया कि 10 लाख महिलो को सशक्त बनने का लक्ष्य रखा है। पांच देशो मे कपड़ा सप्लाई होता है। वहीं पीएम ने तोशिफ खान से भी चर्चा की।

तुम मुझे आइडिया दो मैं तुम्हें अवसर दूंगा- सीएम

इससे पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने भाषण में कहा, मेरे बेटा-बेटियों तुम मुझे आइडिया दो मैं तुम्हें अवसर दूंगा। इंदौर कमाल करेगा। स्टार्टअप में बैंगलोर और हैदराबाद को पीछे छोड़ देंगे। यह हमारा सौभाग्य है कि आज देश का नेतृत्व पीएम मोदी के हाथ में है।

सीएम ने कहा, संकल्प लेकर आगे बढ़ जाओ, जिसने रातों से जंग जीती है वहीं सूर्य बना है। स्टार्टअप के बारे में सोचना किसी सपने से कम नहीं था। पहले मध्यप्रदेश बीमारू राज्य था, गड्डों में सड़क थी या सड़क पर गड्डे थे, पता ही नहीं चलता था। मध्यप्रदेश में आज स्टार्टअप का इको सिस्टम लागू किया है। एमएसएमी की नई नीति लागू कर दी है। जनवरी से शुरूआत कर 7 सौ करोड़ की फंडिग अब तक आ चुकी है। आज नई स्टर्टअप नीति लॉन्च हो गई है।

सीएम ने कहा, स्टर्टअप को सहायता प्रदान करने के लिए अलग से व्यवस्था की है। प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप विशेष पैकेज का प्रवधान भी किया गया है। शिवराज ने मध्यप्रदेश में स्टाम्प ड्यूटी कम करने की घोषणा की। शिवराज ने कहा- एमपी में दिल्ली से कम ही स्टाम्प ड्यूटी लगेगी।

इस मौके पर सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर के स्टार्टअप को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान की जमकर तारीफ की।
वहीं मुख्यमंत्री ने सांसद शंकर लालवानी से कहा- तुम शंकर, हम शिव बनकर हर वादा पूरा करेंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus