हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का माल जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
दरअसल, 26-27 जुलाई की रात दोनों चोरों ने पलाश जैन के घर पर धावा बोल दिया। मकान मालिक के जागने और पहली मंजिल पर आने पर बदमाशों ने लोहे की रॉड से उनके सिर पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गए। बदमाश सोने-चांदी के आभूषण और 20 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। पलाश जैन ने इस पूरे मामले की शिकायत तुकोगंज थाने में की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने लगातार तीन दिनों तक आरोपियों की तलाश में लगी रही, तब जाकर उनकी पहचाकर उन्हें धर दबोचा। आरोपी पवन ओझा को इंदौर डालडा फैक्ट्री से और आरोपी रवि साहू को जिला गुना के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी गए 6 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर, दो हजार रुपए और स्कूटी जब्त किया है। फिलहाल, पुलिस इस मामले में आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
इसे भी पढ़ें: सीधी में युवक की हत्या: परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम, आरोपियों की गिरफ्तारी और मकान तोड़ने की मांग
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक