चंकी बाजपेयी, इंदौर। इंदौर शहर को लगातार 6 बार स्वच्छता में नंबर वन का ताज दिलाने वाले सफाईकर्मियों को अपशब्द कहना एक मौलाना को महंगा पड़ गया। पुलिस ने मौलाना शादाब खान को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, मौलाना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सफाई कर्मचारियों ने शिकायत दर्ज कराते हुए विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद पुलिस ने मौलाना के खिलाफ केस दर्ज किया था।

वाल्मीकि समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी: मौलाना का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने दर्ज किया केस

चंदन नगर इलाके के रहने वाले मौलाना शादाब खान का सफाई मित्रों पर आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें वह यह कहते हुए दिख रहा है कि- अब हम अपनी बहन-बेटियों और भाभियों को कचरा डालने नहीं देंगे और कहेंगे कि हम पैसा भरते हैं और कचरे का टैक्स भरते हैं तो तेरे मुंह पर और 60 रुपए मारेंगे…2 रुपए रोज के हिसाब से, लेकिन कचरे की डलिया तू उठाकर डालेगा। हमारी बहन बेटियां गाड़ी में कचरा नहीं डालेंगी।

अफेयर, साजिश और मर्डर: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, बेटी ने खोला राज!

आगे शादाब ने कहा- मैंने देखा है कि जो भाभी, मां या जवान बेटियां कचरा गाड़ी में डालती हैं, तब उनकी कमीज ऊपर हो जाती है और उनका पेट नजर आता है और ये नीच नजर वाले उनको घूर कर देखते हैं। सोचिए हमारी बहू, बेटी, मां का नाखून भी कोई गैर व्यक्ति देखें तो हमें गवारा नहीं, इसलिए हमें खुद अपने घर से इसकी शुरुआत करना पड़ेगी। बताया जा रहा है कि वीडियो 8 से 9 महीने पुराना है।

MP में आरक्षक की मौत: परेड रिहर्सल के दौरान बिगड़ी तबीयत, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

वीडियो जारी कर मांगी माफी

हंगामा मचने के बाद शादाब खान ने एक माफीनामा का वीडियो भी वायरल किया था और उसने उसमें माफी मांगी थी। लेकिन पुलिस ने धारा 151 के तहत केस दर्ज कर शादाब खान को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।

बीजेपी विधायक ने फूंका पुतला

इधर, विधायक आकाश विजयवर्गीय ने वाल्मीकि समाज के लोगों के साथ मिलकर मौलाना का पुतला दहन किया। साथ ही मकान तोड़ने की प्रशासन से मांग की। इस दौरान उन्होंने लल्लूराम से बात करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की फिजा बिगाड़ने के पीछे कांग्रेस का हाथ है। कांग्रेस जिहादी मानसिकता वाले लोगों को लगातार मध्यप्रदेश में बढ़ावा दे रही है। इसी तरह बंगाल में टीएमसी और दिल्ली में आम आदमी पार्टी फिजा बिगड़ रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus