हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला आर्थिक राजधानी इंदौर से सामने आया है। जहां एटीएम तोड़कर पैसे निकालने की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। पकड़े गए आरोपी पर हत्या, चोरी, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने जैसे कई मामले पहले से ही दर्ज है। फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।

दरअसल, इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र स्थित आनंद बाजार में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन को तोड़कर पैसे निकालने की फिराक में था। जिसकी जानकारी पुलिस को मिली थी। शिकायत के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपी की पहचान की और मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।

ऑपरेशन क्लीन ऑफ माइंड: इंदौर में सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं के खिलाफ लिखे अश्लील और अभद्र शब्दों को हटाया, हेल्पलाइन नंबर जारी, अब होगी कार्रवाई

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी नाजिश को गिरफ्तार कर लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने एटीएम तोड़ने की कोशिश करना कबूल किया है। जब पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का रिकॉर्ड खंगाला तो उस पर 12 अपराध दर्ज मिले। जिसमें हत्या, हत्या की कोशिश, लूट, चोरी जैसे एक दर्जन संगीन मामले पूर्व से ही दर्ज थे। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। संभावना जताई जा रही है कि और भी चोरी के मामलों में खुलासा हो सकता हैं।

Gwalior Crime News: हॉस्पिटल में युवती से छेड़छाड़, डॉ और स्टाफ ने छात्रा के रिश्तेदार के साथ की मारपीट, Video, इधर मिलने के बहाने बुलाकर महिला से दुष्कर्म

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus