हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) के नए पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कार (Police Commissioner Makrand Deoskar) ने आज पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि इंदौर पुलिस (Indore Police) उन्हें बेहतर सेवाएं देगी। पुलिस जनता के लिए किस तरह से नई सेवाएं दे सकती है उस पर अधिकारियों से वह चर्चा करेंगे। वे अधिकारियों से यातायात महिला अपराध और साइबर अपराधों से जनता को किस तरह से निजात दिलाएंगे इस पर भी चर्चा किया जाएगा।

पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कार ने कहा कि इंदौर महानगर की श्रेणी में आ गया है और यहां पर साइबर अपराध काफी बढ़ गए हैं। इसके साथ ही महिला अपराध को रोकने और बदमाशों के लिए किस तरह से अधिक से अधिक सख्त कार्रवाई कर सकते है इस पर अधिकारियों से चर्चा करेंगे। साथ ही घरेलू अपराध को लेकर भी वह निजात दिलाने की आम जनता के लिए प्रयास किए जाएंगे।

भोपाल के नए पुलिस कमिश्नर ने संभाली कमान: पदभार ग्रहण करने के बाद हरिनारायण चारी बोले- ड्रग्स और मादक पदार्थों पर लगाएंगे लगाम

गुंडे बदमाशों को लेकर कमिश्नर ने साफ कहा कि आम जनता में गुंडों का भय कम हो इसके लिए वह जल्द नकेल कसेंगे। नशे के खिलाफ भी जल्द बड़ी कार्रवाई किया जााएगा। पिछले दिनों पुलिस ने एमडी ड्रग्स की एक बड़ी खेप पकड़ी गई थी। शहर में बढ़ते हुए इसकी तस्करी को रोकने का पुख्ता इंतजाम करेंगे। थाने में आने वाला हर फरियादी को पुलिस उस पर कार्रवाई करें। यदि किसी भी प्रकार का फरियादी थाने में है उसे किस तरह से प्रोफेशनल रूप से ट्रीटमेंट पुलिस को देना है। इस बारे में वह थानों पर अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें हिदायत देंगे।

कांग्रेस में शामिल होने के बाद यादवेंद्र सिंह का गंभीर आरोप, कहा- सिंधिया के आने के बाद BJP के मूल कार्यकर्ताओं की हो रही उपेक्षा, कमलनाथ बोले- भाजपा के बड़े नेता लगातार कांग्रेस ज्वाइन कर रहे

शहर में लगातार जमीन और धोखाधड़ी के मामले काफी बड़े हैं। व्यवसायिक राजधानी होने से इंदौर में लगातार शहर में धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ गए हैं। मामले में देखा गया है कि यह केवल जांच सिविल केस और क्रिमिनल केस में पुलिस अटक सी जाती है इसलिए सबसे पहले धोखाधड़ी के मामले पुलिस पंजीबद्ध करें यह प्राथमिकता रहेगी। वहीं, मामले में जांच हमेशा लंबित रहती है जिस कारण से फरियादी परेशान होता रहता है। विवेचना में उसे आगे देखा जा सकता है। लेकिन अपराध पंजीबद्ध हो इसकी प्राथमिकता मकरंद देऊस्कार की रहेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus