चंकी बाजपेयी, इंदौर। मिनी मुंबई के नाम से मशहूर मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) में बढ़ते अपराधों को लेकर अब पुलिस एक्शन मोड पर आ गई है। पुलिस ने रविवार देर रात शहर के अलग-अगल क्षेत्रों में चेकिंग अभियान (cheking Campaign) चलाया। नाइट कल्चर (night culture) के दौरान दुकानों के बाहर बैठे युवाओं की चेकिंग की गई। इस बीच पुलिस ने कुछ जगहों से हक्का भी जब्त किया है। इसके अलावा लंबे से समय से फरार चल रहे अपराधियों को भी पकड़ा है।

अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए रेलवे की नई पहल: परीक्षार्थियों के लिए भोपाल स्टेशन के दोनों तरफ खोले स्पेशल काउंटर

दरअसल, शहरवासियों में बढ़ते अपराध को लेकर आक्रोश हैं। पिछले दिनों डीजीपी ने पुलिसकर्मियों की बैठक ली थी, जिसमें शहर में बढ़ते अपराध रोकने के निर्देश दिए गए थे। जिसके बाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग अभियान गया। इस अभियान के तहत पुलिस ने बीती रात 1538 से ज्यादा गुंडे बदमाशों को चेक किया गया। इसके अलावा 259 बदमाशों, 122 निगरानी बदमाशों को भी चेक किया गया।

Sawan Special: उज्जैन-भोपाल के बीच आज से चलेगी स्पेशल ट्रेन, इन स्टेशनों पर रुकेगी

पुलिस ने 1 दर्जन से अधिक जिलाबदर और रासुका बदमाशों को चेक किया गया, 27 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की गई। अवैध वसूली, मारपीट, लूटपाट विभिन्न प्रकरणों में लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों को भी धर दबोचा है। फिलहाल पुलिस हुक्का पिलाने वालों और पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

गड्ढे में मिली 2 साल की बच्ची: संदेही युवक को पकड़कर लोगों ने जमकर पीटा, आरोपी को हिरासत में लेकर जांच में जुटी पुलिस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus