चंकी बाजेपयी, इंदौर। मध्य प्रदेश में पुलिस अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिएलगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में इंदौर शहर में पुलिस ने व्यापारियों के जुए फड़ पर दबिश दी। व्यापारी एक होटल में जुआ खेल रहे थे। इस मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार कर 1 लाख से ज्यादा कैश जब्त किया है। फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है।

इस मामले में एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि बीती रात एमआईजी थाना क्षेत्र स्थित अमर विलास होटल में कुछ लोग पार्टी करने के लिए इकट्ठा हुए थे। कमरे में पार्टी करने के बाद सभी लोग जुआ खेलने के लिए बैठ गए थे। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने दबिश दी और जुआ खेलते हुए 10 लोगों को धर दबोचा, जो कि व्यापारी वर्ग से जुड़े हुए हैं।

‘इसे हटाओ-शिवपुरी बचाओ…’, DFO के खिलाफ अज्ञात लोगों ने कई स्थानों पर चिपकाए पर्चे, महिलाकर्मी से अवैध संबंध होने का जिक्र

पुलिस ने कमरे से ताश के पत्ते, 1 लाख से अधिक कैश और अन्य सामान जब्त किया है। जिस तरह से होटल के रूम में जुआ खेला जा रहा था, ऐसे में शहर के विभिन्न होटलों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जहां एक ओर पुलिस मादक पदार्थ और अन्य कार्रवाईयां कर रही है, वहीं दूसरी ओर होटल रूम में अनैतिक कार्य हो रहे हैं। फिलहाल, पुलिस होटल संचालक से भी तमाम पहलुओं पर पूछताछ कर रही है।

MP के नेशनल पार्क और अभयारण्य में पर्यटकों की नो एंट्री: 30 जून को आखिरी सफारी का लुत्फ उठा पाएंगे टूरिस्ट, जानें क्या है वजह

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H